एक फीचर्स से ChatGPT चैट्स लीक होने का खतरा, Google सर्च में दिख रही हैं प्राइवेट बातें?
एक रिपोर्ट के अनुसार ChatGPT पर हो रही आपकी प्राइवेट बातचीत गूगल पर इंडेक्स हो रही है। चैट शेयर फीचर के कारण यूजर्स की चैट पब्लिक लिंक में बदल रही है जिसे कोई भी देख सकता है। गूगल पर कई चैट्स इंडेक्स हो चुकी हैं जिनमें हेल्थ रिलेशनशिप और बिजनेस प्लान जैसी निजी जानकारी शामिल है। शेयर बटन से बने पब्लिक लिंक के कारण प्राइवेसी खतरे में है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी इन दिनों अपने सारे सवाल जानने के लिए ChatGPT का इस्तेमाल कर रहे हैं? तो जरा सावधान हो जाइए।दरअसल, हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें दावा किया जा रहा है कि ChatGPT पर आपकी जो प्राइवेट बातचीत हो रही है, वो गूगल पर इंडेक्स हो रही है यानी कोई भी आसानी से इन चैट्स को पढ़ सकता है, यानी आपकी प्राइवेसी को बड़ा खतरा है और कोई भी आपकी चैट देख सकता है। आइए जानते हैं कि रिपोर्ट में क्या कहा गया है।
क्या कहा गया है रिपोर्ट में?
दरअसल Fast Company की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि ChatGPT की चैट्स लीक होने की वजह इसका चैट Share फीचर है। इस फीचर से यूजर्स अपनी चैट को एक पब्लिक लिंक में बदल सकते हैं। एक बार लिंक बन जाने के बाद इस चैट को कोई भी देख सकता है। हालांकि, ज्यादातर लोगों को इस बात का अंदाजा ही नहीं है कि ये लिंक सर्च इंजन द्वारा भी एक्सेस किया जा सकता है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि 'site:chatgpt.com/share' जैसी एक सिंपल सर्च का इस्तेमाल करके गूगल पर 4 हजार से ज्यादा चैट्स पहले ही इंडेक्स हो चुकी हैं। हालांकि अभी इसे चेक करने पर कोई भी रिजल्ट शो नहीं हो रहा है। इन लिंक्स में यूजर्स की हेल्थ से जुडी प्रोब्लेम्स, रिलेशनशिप, वर्कप्लेस से जुड़ी समस्याएं और यहां तक कि बिजनेस प्लान और ईमेल जैसी जानकारियां भी शामिल हैं।
ChatGPT की चैट्स कैसे हुई लीक?
रिपोर्ट की मानें तो जब कोई यूजर ChatGPT में Share बटन पर टैप करता है, तो एक पब्लिक लिंक बन जाता है, जिसे कोई भी ओपन करके चेक कर सकता है। भले ही उस लिंक में आपका नाम न हो, लेकिन अगर आपने बातचीत में खुद की कोई पर्सनल बात बताई है जैसे नाम, कंपनी, ईमेल या कोई खास जगह तो वो गूगल में शो हो सकती है। इससे आपकी प्राइवेसी खतरे में आ सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।