Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाई-फाई नेटवर्क की चोरी पर इस तरह लगाएं रोक, मिनटों में बदले राउटर का पासवर्ड

    By Shridhar MishraEdited By:
    Updated: Sun, 15 Jul 2018 12:24 PM (IST)

    मजबूत पासवर्ड की मदद से आप अपने वाई-फाई कनेक्शन को अपने तक ही सीमित रख सकते हैं।

    वाई-फाई नेटवर्क की चोरी पर इस तरह लगाएं रोक, मिनटों में बदले राउटर का पासवर्ड

    नई दिल्ली(टेक डेस्क)। अगर आप अपने वाई-फाई का पासवर्ड बदलना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ ऐसे आसान स्टेप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप मिनटों में अपने वाई-फाई राउटर का पासवर्ड बदल सकेंगे। इसके अलावा हम आपको ये भी बताएंगे कि वाई-फाई का पासवर्ड कैसा रखा जाए जिसे कोई भी हैक न कर सके। तो जानते हैं इन स्टेप्स के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टेप्स फॉलो करने से पहले कुछ बातों को जानना जरूरी है जैसे,

    1. राउटर का ब्रैंड और मॉडल नंबर
    2. राउटर को कनफिगर करने के लिए यूआरएल लिंक (यूजर मैन्युअल पर आपको यूआरएल लिंक लिखा मिलेगा)
    3. पोर्टल पर कनफिगर करने के लिए लॉगिन आईडी और पासवर्ड (डिफाल्ट यूजरनेम और पासवर्ड admin होता है)
    4. एक लैपटॉप या मोबाइल फोन जो उसी वाई-फाई कनेक्शन से जुड़ा हो जिससे आपका राउटर जुड़ा है। LAN केबल का इस्तेमाल भी किया जा सकता है।

    इन स्टेप्स को फॉलो करें

    1. अपने स्मार्टफोन या लैपटॉप का ब्राउजर ओपेन करें।
    2. यूआरएल पर अपने राउटर का लिंक टाइप करें। उदाहरण के लिए अगर आप TP-Link राउटर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो यूआरएल में 192.168.1.1 टाइप करें और फिर इंटर कर दें।
    3. अब अपने यूजरनेम और पासवर्ड को लॉग इन के लिए इंटर करें।
    4. अब Wireless Security ऑप्शन पर जाएं
    5. Wireless Security ऑप्शन पर जाने के बाद PSK Passphrase पर क्लिक करें और यहां अपना पासवर्ड टाउप करें।
    6. इसके बाद Save बटन पर क्लिक करें और अपने राउटर को रीबूट कर दें।

    ऐसे पासवर्ड का करें इस्तेमाल

    अगर आप नहीं चाहते कि कोई आपके वाई-फाई कनेक्शन का इस्तेमाल करें, तो जरूरी है कि मजबूत पासवर्ड का इस्तेमाल करें। उदाहरण के लिए अगर आप अपना पासवर्ड Password रखना चाहते हैं तो इसे P4$$w0rd की तरह लिखें। इस तरह आपका पासवर्ड हैक करना ज्यादा मुश्किल होगा। याद रखें कि पासवर्ड जितना लंबा और अलग होगा उसे हैक करना उतना ही मुश्किल होगा।

    यह भी पढ़ें:

    गूगल के इन एप्स से स्लो इंटरनेट में भी चलेगा सुपर फास्ट HD वीडियो

    अब स्लो इंटरनेट स्पीड में भी चलाएं यूट्यूब और जीमेल जैसे फीचर्स, डाउनलोड करें ये एप्स

    इन एप्स के जरिए घर बैठे करें खाना ऑर्डर, आधी रात में भी होती है डिलीवरी 

    comedy show banner