Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गूगल के इन एप्स से स्लो इंटरनेट में भी चलेगा सुपर फास्ट HD वीडियो

    By Shridhar MishraEdited By:
    Updated: Mon, 09 Jul 2018 07:21 AM (IST)

    गूगल के इन 5 एप्स की मदद से आप स्लो इंटरनेट स्पीड में वीडियो देखने से लेकर मनी ट्रांसफर तक कर सकते हैं।

    गूगल के इन एप्स से स्लो इंटरनेट में भी चलेगा सुपर फास्ट HD वीडियो

    नई दिल्ली(टेक डेस्क)। हम गूगल के 5 ऐसे एप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो स्लो इंटरनेट स्पीड में भी बेहतरीन फीचर्स देते हैं। जानते हैं इन एप्स के नाम और फीचर्स के बारे में।

    YouTube Go

    यह एप उन लोगों के लिए है जो सीमित डाटा या धीमे इंटरनेट स्पीड पर यूट्यूब का इस्तेमाल करना चाहते हैं। एप में स्टेंडर्ड एप जैसे सारे फीचर्स मिलते हैं।

    Google Tez

    यह एक मोबाइल वॉलेट एप है। इस एप के जरिए आप किसी के भी अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके एप यूपीआई के तहत काम करता है जिससे आपको आईएफएसी कोड या अकाउंट नंबर की जरूरत नहीं होती है। आप यूपीआई से जुड़े मोबाइल नंबर के जरिए पैसे का आदान-प्रदान कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    Google Go

    एप को इस तरह से बनाया गया है कि आप स्लो इंटरनेट स्पीड में भी गूगल सर्च कर सकते हैं। गूगल के मुताबिक इस एप से आप 40 फीसदी तक अपना डाटा बचा सकते हैं।

    Files Go

    एप जब लॉन्च हुआ था तब इससे केवल ब्लूटूथ के जरिए फाइल ट्रांसफर की जा सकती थी। लेकन अब आप इससे डायरेक्ट वाई-फाई की मदद से फाइल शेयर कर सकते हैं, बिल्कुल वैसे ही जैसे आप SHAREit का इस्तेमाल करते हें। इसके अलावा आप एप की मदद से अपने स्टोरेज को मैनेज भी कर सकते हैं।

    Google Datally

    इस एप की मदद से यूजर्स अपने डाटा के इस्तेमाल को देख भी सकते हैं और उसे कंट्रोल भी कर सकते हैं। एप में आपको Find Wi-Fi नाम का फीचर मिलता है जिससे यूजर अपने आस पास के पब्लिक वाई फाई या हॉट स्पॉट के जरिए गूगल मैप्स को नेविगेट कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें:

    IRCTC eWallet अकाउंट का पासवर्ड भूलने पर अपनाएं ये 4 आसान स्टेप्स

    स्मार्टफोन्स को लेकर इन 3 अफवाहों का क्या आप भी हो चुके हैं शिकार?

    1 मिनट से भी कम समय में बदलें अपने नए Gmail का पासवर्ड, पढ़ें प्रोसेस

    comedy show banner
    comedy show banner