Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या अब भी पा सकते हैं विंडोज 10 का अपग्रेड वर्जन, यह है तरीका

    By Joyeeta BhattacharyaEdited By:
    Updated: Fri, 09 Jun 2017 06:40 PM (IST)

    यहां हम बताएंगे कि आप विंडोज 10 का फ्री अपग्रेड अभी भी कैसे पा सकते हैं

    क्या अब भी पा सकते हैं विंडोज 10 का अपग्रेड वर्जन, यह है तरीका

    नई दिल्ली (जेएनएन)। विंडोज 10 को पहली बार एक साल की मुफ्त अपग्रेड ऑफर के साथ बाजार में पेश किया गया था। माइक्रोसॉफ्ट ने यूजर्स को 29 जुलाई, 2015 से जुलाई 29, 2016 तक माइक्रोसॉफ्ट के नए डेस्कटॉप ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए फ्री में विंडोज 7 और विंडोज 8 डिवाइस को अपग्रेड करने का ऑफर दिया था। कई यूजर्स ने इसका लाभ उठाया और कई यूजर इसका लाभ नहीं उठा पाए। माइक्रोसॉफ्ट का फ्री ऑफर समाप्त होने के बाद भी यूजर इस बात से हैरान थे कि उन्हें विंडोज 10 फ्री में कैसे मिला सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले अगस्त देखा गया कि फ्री अपग्रेड ऑफर अभी भी उपलब्ध है। अगस्त महीने के दौरान, कुछ यूजर्स को तब भी फ्री अपग्रेड करने के लिए नोटिफिकेशन प्राप्त हो रहे थे। फ्री अपग्रेड समाप्त हुए ग्यारह महीने बीत चुके हैं। जबकि विंडोज 10 की दूसरी वर्षगांठ भी पूरी हो जाएगी। ऐसे कई यूजर है जो विंडोज 10 का फ्री अपग्रेड का लाभ नहीं उठा पाएं है और अभी भी इसके फरे अपग्रेड को पाना चाहतें हैं। आज हम बताएंगे कि आप विंडोज 10 का फ्री अपग्रेड अभी भी कैसे पा सकते हैं?

    कैसे आप अभी भी विंडोज 10 का फ्री अपग्रेड प्राप्त कर सकते हैं?

    माइक्रोसॉफ्ट के सामुदायिक फोरम पर कुछ प्रतिभागियों के मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट उन लोगों को एक बार फिर से मौका दे सकता है जो विंडोज 10 के फ्री अपग्रेड का लाभ नहीं उठा पाएं है। माइक्रोसॉफ्ट के सपोर्ट से संपर्क करके यूजर विंडोज 10 में अपग्रेड करने का दूसरा मौका प्राप्त कर सकते हैं। एक माइक्रोसॉफ्ट MVP ने प्रतिभागी को विंडोज 10 के फ्री अपग्रेड को लेकर यह बताया। माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने यूजर को बताया कि, विंडोज 7 से विंडोज 10 का फ्री अपग्रेड पाने के लिए MS सपोर्ट से संपर्क करें। सपोर्ट एजेंट आपको विंडोज 10 के लिए फ्री अपग्रेड के लिए एक लिंक भेजेगा। इसके अलावा, यदि आप सहायक टेक्नोलॉजीज का उपयोग करते हैं, तो भी आप विंडोज 10 के फ्री अपग्रेड को पा सकते हैं।

    असिस्टिव टेक्नोलॉजी यूजर्स को ऐसा यूजर्स माना जा सकता है जो किसी न किसी रूप से अक्षम होते हैं और वो थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर का इस्तेमाल करते हैं। जो भी यूजर असिस्टिव टेक्नोलॉजी अपग्रेड के लिए क्वालीफाई होते हैं उन्हें किसी भी तरह के वैरिफिकेशन प्रोसेस से नहीं गुजरना होता है।

    यह भी पढ़ें:

    मोटो के इन तीन स्मार्टफोन्स की कीमत हुई लीक, जल्द हो सकते हैं लॉन्च

    रिलायंस जियो के फाइबर ब्रॉडबैंड को टक्कर देने के लिए BSNL कम करेगा अपने टैरिफ की कीमत

    सैमसंग गैलेक्सी एस8 प्लस का 6 जीबी वेरिएंट सेल के लिए हुआ उपलब्ध