Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या Android के टाइप-C केबल से खराब हो सकता है आपका महंगा iPhone? जानिए सच्चाई

    Updated: Sun, 20 Jul 2025 01:30 PM (IST)

    अगर आप iPhone 16 या iPhone 15 Series को एंड्रॉयड चार्जर से चार्ज कर रहे हैं तो सावधान रहें। Apple के टाइप-C केबल में एक विशेष चिप होती है जो सुरक्षित चार्जिंग प्रदान करती है जबकि एंड्रॉयड केबल में यह नहीं होती। गलत केबल के इस्तेमाल से चार्जिंग आईसी को नुकसान हो सकता है बैटरी खराब हो सकती है और मदरबोर्ड भी जल सकता है।

    Hero Image
    क्या Android के टाइप-C केबल से खराब हो सकता है आपका महंगा iPhone

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अगर आपके पास भी लेटेस्ट iPhone 16 सीरीज या iPhone 15 सीरीज का कोई ऐसा डिवाइस है जिसमें टाइप C चार्जिंग पोर्ट दिया गया है और आप इस डिवाइस को किसी पुराने एंड्रॉयड फोन के टाइप-C चार्जिंग केबल से चार्ज कर रहे हैं, तो आपको सावधान हो जाना चाहिए क्योंकि इससे आपके महंगे iPhone को नुकसान हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, Apple और एंड्रॉयड फोन में मिलने वाले टाइप C केबल के चार्जिंग सिस्टम में इंटरनल डिजाइन में काफी बदलाव होता है। ऐसे में अगर आप एंड्रॉयड फोन का टाइप-C चार्जिंग केबल अपने iPhone में लगाते हैं, तो यह iPhone की चार्जिंग को खराब कर सकता है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...

    टाइप-C केबल में क्या है असली फर्क?

    बता दें कि एप्पल जो बॉक्स में या अलग से USB Type-C केबल बेचता है, उसमें एक खास इंटीग्रेटेड चिप फिट की गई होती है। यह खास चिप iPhone के चार्जिंग सिस्टम के साथ तालमेल बनाकर सेफ चार्जिंग ऑफर करती है। जबकि दूसरी तरफ एंड्रॉइड फोन्स की ज्यादातर केबल्स में यह सिस्टम मौजूद नहीं होता। Android के टाइप-C केबल्स सिर्फ बेसिक चार्जिंग या हाई-स्पीड चार्जिंग सपोर्ट तो करती हैं, लेकिन एप्पल के सेंसिटिव चार्जिंग आर्किटेक्चर से मेल नहीं खातीं हैं।

    कैसे हो सकता है iPhone को नुकसान?

    कुछ टेक एक्सपर्ट्स का कहना है कि आईफोन में चार्जिंग के लिए इंटीग्रेटेड सर्किट यानी IC खास तरह से डिजाइन किया गया है। ऐसे में अगर आप ऐसी चार्जिंग केबल इस्तेमाल करते हैं जो फोन के कम्पेटिबल नहीं है या ज्यादा करंट पास कर रह है, तो इससे चार्जिंग आईसी को नुकसान पहुंच सकता है। इससे फोन की बैटरी जल्दी खराब हो सकती है। चार्जिंग स्लो भी हो सकती है या पूरी तरह से बंद भी हो सकती है। इसके अलावा, मदरबोर्ड के जलने का खतरा भी बढ़ जाता है।

    Android का टाइप-C केबल iPhone में इस्तेमाल करें या नहीं?

    कुल मिलाकर हर स्मार्टफोन कंपनी यही सलाह देती है कि अपने डिवाइस को बॉक्स में दिए गए चार्जिंग केबल से ही चार्ज करें। हालांकि अगर आप किसी इमरजेंसी सिचुएशन में हैं जहां आपके पास कोई और विकल्प नहीं है, तो आप कभी-कभी एंड्रॉइड के टाइप-सी चार्जिंग केबल का इस्तेमाल करके भी iPhone चार्ज कर सकते हैं। इससे फोन को ज्यादा नुकसान नहीं होगा, लेकिन आपको ऐसा रेगुलर बिल्कुल नहीं करना है। हमेशा एप्पल द्वारा दी गई या Apple MFi यानी Made for iPhone सर्टिफाइड केबल और चार्जर का ही यूज करें।

    यह भी पढ़ें- Apple ने जारी किया iOS 26 बीटा 3 अपडेट, Liquid Glass डिजाइन में फिर किया ये बदलाव