Apple ने जारी किया iOS 26 बीटा 3 अपडेट, Liquid Glass डिजाइन में फिर किया ये बदलाव
एप्पल ने हाल ही में iOS 26 की घोषणा की थी जिसके लिक्विड ग्लास डिजाइन को लेकर यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया रही। कुछ यूजर्स को ट्रांसपेरेंट डिजाइन में टेक्स्ट पढ़ने में मुश्किल हो रही थी। शुरुआती फीडबैक के बाद एप्पल ने iOS 26 का बीटा 3 अपडेट जारी किया है। इस नए अपडेट में Apple Music Podcasts और App Store में बदलाव किए गए हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एप्पल ने हाल में WWDC इवेंट के दौरान नए iOS 26 की घोषणा की थी जिसके साथ डेवलपर बीटा अपडेट को भी जारी किया गया था। इस बार iOS 26 बिल्कुल नए लिक्विड ग्लास डिजाइन के साथ आया है, लेकिन इस बार Apple शायद थोड़ा आगे निकल गया है। काफी यूजर्स को यह ट्रांसपेरेंट डिजाइन उतना ज्यादा पसंद नहीं आया जितना इसके बारे में चर्चा चल रही थी। कई लोगों को टेक्स्ट पढ़ने और आराम से नेविगेट करने में मुश्किल हो रही है।
शुरुआती टेस्टर्स से मिले फीडबैक और आलोचना के बाद Apple ने इसमें कुछ बदलाव करने का फैसला किया है। इसी के साथ अब कंपनी ने iOS 26 का बीटा 3 अपडेट भी जारी कर दिया है। इस नए अपडेट में कंपनी ने कई बदलाव और बग फिक्स किए हैं। इस नए अपडेट के बाद लिक्विड ग्लास एलिमेंट्स को कुछ जगह से चुपचाप काफी कम कर दिया है, जबकि कुछ जगह इसे और भी बेहतर किया गया है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...
नोटिफिकेशन्स पढ़ना हुआ आसान
iOS 26 के बीटा 3 अपडेट के बाद सबसे ज्यादा बदलाव Apple Music, Podcasts और App Store में देखने को मिल रहा है। यहां नेविगेशन बार अब ज्यादा सॉलिड और कम ट्रांसपेरेंट कर दिया है। Safari के भी कुछ कलर थीम को कम करके ट्रांसपेरेंट डिजाइन को बेहतर किया गया है। नए अपडेट के बाद अब नोटिफ़िकेशन को पढ़ना भी आसान हो गया है, क्योंकि टेक्स्ट को ज्यादा क्लियर दिखाने के लिए डार्क कलर का इस्तेमाल किया गया है।
कंट्रोल सेंटर में भी बदलाव
कंट्रोल सेंटर में भी Apple ने छोटे-मोटे बदलाव किए हैं, जिसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, एयरड्रॉप और मोबाइल डेटा जैसे आइकन के कलर को बदलकर उन्हें ज्यादा ब्राइट बनाया गया है। iOS 26 वॉलपेपर अब हेलो, डस्क, स्काई और शैडो सहित नए कलर ऑप्शन भी ऑफर कर रहा है, जिनमें हर एक वॉलपेपर लाइट और डार्क मोड में थोड़े अलग टोन ऑफर करता है। बता दें कि अभी यह सिर्फ एक बीटा अपडेट है लेकिन कंपनी सितंबर में आईफोन 17 सीरीज के साथ इसका स्टेबल वर्जन जारी कर सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।