Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्मार्टफोन में इन सेटिंग्स की मदद से बिना सिम और नेटवर्क के भी कर सकेंगे कॉल

    By Harshit HarshEdited By:
    Updated: Tue, 10 Jul 2018 10:55 AM (IST)

    इंटरनेट टेलिफोनी की सेवा शुरू होने से यूजर्स अब बिना सिम के भी कॉल कर सकेंगे

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। भारत संचार निगम लिमिटेड ने इंटरनेट टेलीफोनी की शुरुआत पिछले सप्ताह शुरू कर दी है। इसके अलावा रिलायंस जियो भी वाई-फाई कॉलिंग की सेवा शुरू करने वाली है। देश में बढ़ रहे इंटरनेट टेलीफोनी के जरिए यूजर्स बिना सिम और नेटवर्क के भी कॉल कर सकेंगे। इंटरनेट टेलीफोनी में वाई-फाई के जरिए यूजर्स कॉल कर सकेंगे। आज हम आपको कुछ स्टेप्स बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप आइफोन और एंड्रॉयड डिवाइस में इसे इनेबल कर सकेंगे।
     
    आइफोन में इस तरह करें इनेबल
     
    • सबसे पहले आइफोन के सेटिंग्स में जाए
    • अब फोन पर टैप करें
    • यहां वाई-फाई कॉलिंग का ऑप्शन दिखेगा
    • वाई-फाई कॉलिंग ऑन दिस फोन पर टैप करें और इसे इनेबल करें
     
    आपको बता दें कि यह ऑप्शन अगर आपके आइफोन में दिखाई नहीं दे रहा है तो इसका मतलब है कि आपका नेटवर्क सर्विस प्रोवाइडर इस सेवा को सपोर्ट नहीं कर रहा है।
      
    एंड्रॉयड स्मार्टफोन में इस तरह करें इनेबल
     
    एंड्रॉयड यूजर्स अपने स्मार्टफोन में इस सेवा को इनेबल करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें। आपको यह भी बता दें कि यह सेवा नेटवर्क सर्विस प्रोवाइडर पर निर्भर करता है। अगर आपका सर्विस प्रोवाइडर इंटरनेट टेलीफोनी को सपोर्ट करेगा तो आप इस सेवा के इनेबल कर सरेंगे।
     
    • सबसे पहले सेटिंग्स में जाएं
    • नेटवर्क और इंटरनेट पर टैप करें
    • वाई-फाई पर टैप करें
    • अब वाई-फाई प्रिफरेंसेसज में जाकर वाई-फाई कॉलिंग पर टैप करें
    • इसके बाद वाई-फाई कॉलिंग को इनेबल करें
    अगर आपके आइफोन और एंड्रॉयड स्मार्टफोन में ये ऑप्शन नहीं दिखाई दे रहे हैं तो आप थर्ड पार्टी एप के जरिए भी इंटरनेट टेलीफोनी का आनंद ले सकेंगे। इसके लिए आपको स्काइप, व्हाट्सएप या फेसबुक मैसेंजर जैसे मैसेजिंग एप का सहारा लेना होगा। आप इन एप्स की मदद से वाई-फाई के जरिए कॉल कर सकेंगे।