Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSNL का करोड़ों यूजर्स को तोहफा: सस्ते में डेली 2.5GB हाई-स्पीड डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग भी

    Updated: Mon, 17 Nov 2025 12:53 PM (IST)

    बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया प्लान पेश किया है, जिसमें प्रतिदिन 2.5GB हाई-स्पीड डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। यह प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और कम कीमत में ज्यादा डेटा और कॉलिंग का लाभ प्रदान करता है। इस प्लान से बीएसएनएल को अपने करोड़ों यूजर्स को जोड़े रखने में मदद मिलेगी।

    Hero Image

    BSNL का करोड़ों यूजर्स को तोहफा: सस्ते में डेली 2.5GB हाई-स्पीड डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग भी  


    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। पिछले कुछ वक्त से सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL प्राइवेट ऑपरेटर्स को टक्कर देने के लिए नए नए प्रीपेड प्लान्स और ऑफर्स पेश कर रही है। वहीं, एक बार फिर कंपनी ने अपने करोड़ों ग्राहकों को तोहफा दिया है और सिल्वर जुबली प्लान पेश किया है। यह एक लिमिटेड टाइम ऑफर है जिसके तहत कंपनी सस्ते में न सिर्फ डेटा बल्कि अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दे रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल पिछले कुछ वक्त से BSNL के यूजर्स लगातार कम हो रहे हैं। ऐसे में कंपनी अपने यूजर बेस को वापस जोड़ने के लिए कई शानदार प्लान पेश कर रही है। TRAI के ताज़ा आंकड़ों से पता चलता है कि अप्रैल महीने में BSNL के ग्राहक आधार में गिरावट देखने को मिली है, जिसके बाद कंपनी ने नए ऑफर्स की रफ्तार एक बार फिर से बढ़ा दी है। चलिए अब जानते हैं कि आखिर ये सिल्वर जुबली प्रीपेड प्लान क्या-क्या बेनिफिट्स दे रहा है..

    BSNL सिल्वर जुबली प्रीपेड प्लान के बेनिफिट्स

    BSNL ने इस सिल्वर जुबली प्रीपेड प्लान की कीमत 225 रुपये है। इस रिचार्ज में आपको 30 दिनों की वैधता मिलती है और इसमें हर दिन आपको 2.5GB हाई-स्पीड डेटा मिलेगा। साथ ही इस प्लान में आपको लोकल और एसटीडी दोनों तरह की कॉलिंग पूरी तरह से अनलिमिटेड मिलेगी। इतना ही नहीं इस प्लान में आपको रोजाना 100 SMS भेजने की सुविधा भी मिलेगी। डेली डेटा लिमिट खत्म होने पर इंटरनेट स्पीड 40 kbps पर आ जाएगी।

    कैसे करें ये स्पेशल रिचार्ज?

    बीएसएनएल के मौजूदा यूजर्स कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या सेल्फकेयर ऐप का इस्तेमाल करके आसानी से रिचार्ज कर सकते हैं। जबकि नए यूजर्स अपने निकटतम रिटेलर, BSNL सेवा केंद्र या कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर SIM या रिचार्ज जैसी सुविधाएं ले सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- क्या है BSNL VoWi-Fi? जो खराब नेटवर्क से दिलाएगा छुटकारा, कॉल ड्रॉप भी नहीं होगी!