BSNL ने फिर समझा यूजर्स का दर्द! पेश किया 11 महीने वाला सस्ता प्लान, डेटा और Unlimited कॉलिंग भी
बीएसएनएल ने प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर देने के लिए 1499 रुपये का 11 महीने वाला प्लान पेश किया है। इस प्लान में 336 दिनों की वैलिडिटी अनलिमिटेड कॉलिंग और 24GB डेटा मिल रहा है। साथ ही डेली 100 एसएमएस भेजने की सुविधा भी है। कंपनी ₹1 में 30 दिनों के लिए 2GB डेली डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा भी दे रही है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर देने के लिए बीएसएनएल एक के बाद एक नए-नए प्लान पेश कर रहा है। हाल ही में कंपनी ने एक एनुअल प्लान पेश किया था जिसमें 600GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री एसएमएस की सुविधा दी जा रही थी। एनुअल प्लान के बाद कंपनी ने एक खास फ्रीडम ऑफर भी पेश किया जहां कंपनी सिर्फ ₹1 में 30 दिनों के लिए 2GB डेली डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा दे रही है।
इसी बीच अब कंपनी ने एक और जबरदस्त 11 महीने वाला प्लान पेश किया है जिसमें न सिर्फ कंपनी डेटा दे रही है बल्कि इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ एसएमएस भेजने की सुविधा भी मिल रही है। इस प्लान के साथ आपको मासिक रिचार्ज से छुटकारा मिल जाता है। आइए इस जबरदस्त प्लान के बारे में विस्तार से जानते हैं।
BSNL का नया 1499 रुपये वाला प्लान
दरअसल बीएसएनएल ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर इस नए प्लान की जानकारी दी है जहां कंपनी ने बताया है कि प्लान की कीमत 1499 रुपये है। स्मार्ट यूजर्स के लिए यह एक स्मार्ट रिचार्ज है जिसमें आपको 336 दिनों की वैलिडिटी मिलने वाली है, यानी इस प्लान के साथ आपको 11 महीने के रिचार्ज की चिंता करने की जरूरत नहीं है। इतना ही नहीं यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दे रहा है, यानी आप रोजाना जितनी चाहे उतनी कॉल कर सकते हैं।
BSNL ₹1499 Plan - The Smart Recharge for Smart Users!
Enjoy 336 Days of Unlimited Calls, 24 GB data and 100 SMS/day .
No Monthly Hassle!
Recharge via:
BSNL Website: https://t.co/yDeFrwK5vt
&
BSNL SelfCare App: https://t.co/VhxSGSUr07#BSNL #Digitalindia #PrepaidPlan… pic.twitter.com/Mp5MZ1mkd2
— BSNL India (@BSNLCorporate) August 9, 2025
इसके अलावा, अगर आपको थोड़ा डेटा की भी जरूरत है तो उसके लिए भी यह प्लान बेस्ट हो सकता है, जहां कंपनी 24GB डेटा दे रही है। वहीं, इस प्लान में आपको डेली 100 एसएमएस भेजने की सुविधा भी मिल रही है, जो इस प्लान को और भी खास बना देता है। इस एक प्लान से आपको मासिक रिचार्ज से छुटकारा मिल जाता है।
1 रुपये वाला ये ऑफर भी जबरदस्त
आपको बता दें कि कंपनी इन दिनों एक खास फ्रीडम ऑफर भी दे रही है, जहां आप सिर्फ ₹1 में 30 दिनों की वैधता और प्रतिदिन 2GB डेटा के साथ नया बीएसएनएल कनेक्शन ले सकते हैं। इसके साथ ही, इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिल रही है। इसके अलावा, यह प्लान रोजाना 100 SMS भेजने की सुविधा भी देता है। हालांकि, यह ऑफर केवल नए यूजर्स के लिए है, यानी अगर आप पुराने यूजर हैं, तो आपको यह ऑफर नहीं मिलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।