BSNL का सस्ता फैमिली प्लान: चलेंगे 4 SIM, हर एक पर 75GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग
बीएसएनएल प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर देने के लिए 999 रुपये का फैमिली पोस्टपेड प्लान लाया है। इस प्लान में ग्राहकों को 4 कनेक्शन मिलेंगे जिनमें प्रत्येक कनेक्शन पर 75GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। साथ ही इस प्लान में प्रतिदिन 100 एसएमएस भेजने की सुविधा भी है। यह प्लान 225 जीबी तक का डाटा रोलओवर बेनिफिट भी देता है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर देने के लिए बीएसएनएल एक के बाद एक शानदार रिचार्ज प्लान्स पेश कर रहा है। हाल ही में कंपनी ने कुछ ऐसे प्लान्स पेश किए हैं जिनमें यूजर्स को बेहद कम कीमत में ज्यादा डेटा और कॉलिंग समेत कई फायदे मिल रहे हैं। इसी बीच, कंपनी ने हाल ही में एक पोस्टपेड प्लान पेश किया है जिसमें आपको एक या दो नहीं बल्कि 4 कनेक्शन मिलेंगे, जिनमें हर कनेक्शन पर आपको 75GB तक डेटा मिलेगा। दरअसल, कंपनी ने एक नया पोस्टपेड फैमिली प्लान पेश किया है।
दरअसल, बीएसएनएल के इस शानदार प्लान की कीमत ₹999 है। यह एक पोस्टपेड प्लान है जिसमें आपको चार कनेक्शन मिलेंगे, जिनमें से एक प्राइमरी सिम होगा और बाकी तीन फैमिली कनेक्शन होंगे। हालांकि, यह एक पोस्टपेड प्लान है, इसलिए ध्यान रखें कि फाइनल बिल में जीएसटी अलग से जोड़ा जाएगा। जीएसटी के बाद प्लान की कीमत थोड़ी बढ़ सकती है। आइए इस प्लान के बारे में विस्तार से जानते हैं।
BSNL का नया 999 रुपये वाला प्लान
बीएसएनएल के शानदार प्लान के फायदों की बात करें तो इस प्लान में आपको कुल चार कनेक्शन मिल रहे हैं, इसके साथ ही हर एक कनेक्शन पर आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 75 जीबी डेटा मिल रहा है। इसके साथ ही इस प्लान में आपको रोजाना 100 एसएमएस भेजने की सुविधा भी मिलेगी। इसके अलावा यह प्लान 225 जीबी तक का डाटा रोलओवर बेनिफिट भी दे रहा है।
Tired of managing multiple plans?
BSNL ₹999 Family Plan Gives You 4 Connections, each with 75GB Data, Unlimited Calls & 100 SMS/day - All in One Pack!
Switch to BSNL’s ₹999 Postpaid Plan Now - Perfect for Families#BSNL #PostPaidPlan #BSNLPlan #DigitalIndia pic.twitter.com/4nnvIHCzqf
— BSNL India (@BSNLCorporate) July 18, 2025
अलग-अलग रिचार्ज से छुटकारा
वहीं, अगर आप लिमिट से ज्यादा डेटा इस्तेमाल करते हैं तो आपको 1 पैसा पर एमबी की दर से चार्ज देना पड़ेगा। हालांकि अगर आपके घर में परिवार के ज्यादा सदस्य हैं तो यह एक प्लान आपको अलग-अलग रिचार्ज करवाने के झंझट से छुटकारा दिला सकता है। आप इस प्लान को बीएसएनएल की वेबसाइट, बीएसएनएल सेल्फ केयर ऐप या बीएसएनएल के टोल फ्री नंबर 1800-180-1503 के जरिए ले सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।