Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSNL का सस्ता फैमिली प्लान: चलेंगे 4 SIM, हर एक पर 75GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग

    Updated: Sun, 20 Jul 2025 04:00 PM (IST)

    बीएसएनएल प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर देने के लिए 999 रुपये का फैमिली पोस्टपेड प्लान लाया है। इस प्लान में ग्राहकों को 4 कनेक्शन मिलेंगे जिनमें प्रत्येक कनेक्शन पर 75GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। साथ ही इस प्लान में प्रतिदिन 100 एसएमएस भेजने की सुविधा भी है। यह प्लान 225 जीबी तक का डाटा रोलओवर बेनिफिट भी देता है।

    Hero Image
    BSNL का सस्ता फैमिली प्लान: चलेंगे 4 SIM, हर एक पर 75GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर देने के लिए बीएसएनएल एक के बाद एक शानदार रिचार्ज प्लान्स पेश कर रहा है। हाल ही में कंपनी ने कुछ ऐसे प्लान्स पेश किए हैं जिनमें यूजर्स को बेहद कम कीमत में ज्यादा डेटा और कॉलिंग समेत कई फायदे मिल रहे हैं। इसी बीच, कंपनी ने हाल ही में एक पोस्टपेड प्लान पेश किया है जिसमें आपको एक या दो नहीं बल्कि 4 कनेक्शन मिलेंगे, जिनमें हर कनेक्शन पर आपको 75GB तक डेटा मिलेगा। दरअसल, कंपनी ने एक नया पोस्टपेड फैमिली प्लान पेश किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, बीएसएनएल के इस शानदार प्लान की कीमत ₹999 है। यह एक पोस्टपेड प्लान है जिसमें आपको चार कनेक्शन मिलेंगे, जिनमें से एक प्राइमरी सिम होगा और बाकी तीन फैमिली कनेक्शन होंगे। हालांकि, यह एक पोस्टपेड प्लान है, इसलिए ध्यान रखें कि फाइनल बिल में जीएसटी अलग से जोड़ा जाएगा। जीएसटी के बाद प्लान की कीमत थोड़ी बढ़ सकती है। आइए इस प्लान के बारे में विस्तार से जानते हैं।

    BSNL का नया 999 रुपये वाला प्लान

    बीएसएनएल के शानदार प्लान के फायदों की बात करें तो इस प्लान में आपको कुल चार कनेक्शन मिल रहे हैं, इसके साथ ही हर एक कनेक्शन पर आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 75 जीबी डेटा मिल रहा है। इसके साथ ही इस प्लान में आपको रोजाना 100 एसएमएस भेजने की सुविधा भी मिलेगी। इसके अलावा यह प्लान 225 जीबी तक का डाटा रोलओवर बेनिफिट भी दे रहा है।

    अलग-अलग रिचार्ज से छुटकारा

    वहीं, अगर आप लिमिट से ज्यादा डेटा इस्तेमाल करते हैं तो आपको 1 पैसा पर एमबी की दर से चार्ज देना पड़ेगा। हालांकि अगर आपके घर में परिवार के ज्यादा सदस्य हैं तो यह एक प्लान आपको अलग-अलग रिचार्ज करवाने के झंझट से छुटकारा दिला सकता है। आप इस प्लान को बीएसएनएल की वेबसाइट, बीएसएनएल सेल्फ केयर ऐप या बीएसएनएल के टोल फ्री नंबर 1800-180-1503 के जरिए ले सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- BSNL के 4G/5G सिम कार्ड में ऐसे करें ऑनलाइन अपग्रेड, घर बैठे मिलेगी सर्विस; जानें हर एक स्टेप