Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bluetooth Audio Codecs क्या होते हैं, इनसे कैसे बेहतर होती है डिवाइस की ऑडियो क्वालिटी

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Mon, 08 May 2023 01:32 PM (IST)

    ब्लूटुथ वायरलैस हेडफोन्स खरीदने जाएं तो Bluetooth audio codecs के बारे में सुनने को मिलता है। आखिर ये टर्म क्या है? कैसे काम करती है और डिवाइस की ऑडियो क्वालिटी को कैसे बेहतर बनाती है इस आर्टिकल में बता रहे हैं। (फोटो- अमेजन)

    Hero Image
    Bluetooth audio codecs, What It is, How It Works, Pic Courtesy- Amazon

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आप प्रीमियम या मिड रेंज के नए ब्लूटुथ वायरलैस हेडफोन्स खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो अलग-अलग ब्लूटुथ कोड्स का नाम जरूर सुन रहे होंगे। ऑडियो क्वालिटी को बेहतरीन करने के लिए ही डिवाइस के लिए LDAC,  aptX जैसे ब्लूटुथ कोड्स का इस्तेमाल होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपके दिमाग में भी सवाल आ रहा होगा कि आखिर ये ब्लूटुथ कोड्स होते क्या हैं? इस आर्टिकल में आपको ब्लूटुथ कोड्स के बारे में बताने जा रहे हैं-

    Bluetooth audio codecs क्या होते हैं

    सबसे पहले यही समझते हैं कि ब्लूटुथ कोड्स क्या होते हैं। दरअसल इन कोड्स का इस्तेमाल ब्लूटुथ वायरलेस कनेक्शन पर ऑडियो सिग्नल्स को एनकोड और ट्रांसमिट करने के लिए होता है।

    हालांकि, ट्रांसमिशन रेंज, ऑडियो क्वालिटी और दूसरे पैरामीटर के आधार पर अलग-अलग ब्लूटुथ कोड्स का इस्तेमाल होता है। ब्लूटुथ कोड्स में SBC एक पॉपुलर टर्म है।

    SBC क्या है

    अब एसबीसी को समझें तो यह ब्लूटुथ कोड सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। अधिकतर ब्लूटुथ डिवाइस में इस कोड का सपोर्ट मिलता है। यह लगभग सभी ब्लूटुथ डिवाइस के लिए एक जरूरी कोड माना जा सकता है। यह ब्लूटुथ कोड कोड हाईर लैटेंसी के साथ आता है। यही वजह है कि वीडियो देखने और गेम खेलने के दौरान इस कोड में ऑडियो लैग की परेशानी आती है।

    LDAC क्या है

    LDAC की फुल फॉर्म लो- डिले ऑडियो कोड है। यह कोड हाई- क्वालिटी ऑडियो कोड है, जिसे सोनी ने डेवलप किया है। इस कोड को वायरलेस ऑडियो डिवाइस के लिए ही डेवलप किया गया है।

    यह कोड 990 kbps पर ऑडियो ट्रांसमिशन के लिए कोडिंग एलगोरिथ्म का इस्तेमाल करता है। यह स्टैंडर्ड ऑडियो ब्लुटूथ कोड्स से तीन गुना बेहतर काम करता है।

    aptX क्या है

    aptX एक कोड हाई- क्वालिटी ऑडियो कोड है, जिसे क्वालकम ने डेवलप किया है। यह कोड 352 kbps पर ऑडियो ट्रांसमिशन के लिए कोडिंग एलगोरिथ्म का इस्तेमाल करता है। यह स्टैंडर्ड ऑडियो ब्लुटूथ कोड्स के मुकाबले ऑडियो सिग्नल को ज्यादा बेहतर और क्लैरिटी के साथ ट्रांसमिट करता है।