Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhai Dooj 2022: भाई बहन के प्रेम को WhatsApp स्टेटस के जरिये ऐसे करें जाहिर, जानिए इस सब पर विस्तार से

    By Kritarth SardanaEdited By:
    Updated: Wed, 26 Oct 2022 02:08 PM (IST)

    Bhai Dooj 2022 भाई बहन का त्यौहार भाई दूज अब आ चुका है. ऐसे में हर त्यौहार की तरह इसमें भी अपना खास WhatsApp स्टेटस लगाये. हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप कैसे इसमें वीडियो के प्रयोग से इसे और भी आकर्षित बना सकते हैं।

    Hero Image
    Bhai Dooj Photo Credit- Jagran File Photo

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। भाई दूज के त्यौहार पर मौका होता है भाई बहन के मिलन का। आज के डिजिटल जमाने में WhatsApp के जरिये लोग सभी त्यौहार की बधाई तो भेजते ही है, साथ ही अपना Whatsapp स्टेटस भी उसी त्यौहार के अनुसार लगा लेते हैं। स्टेटस पर टेक्स्ट या फोटो तो लगाना सब जानते ही हैं। लेकिन हम आपको आज ये बतायेंगे कि आप कैसे अपने स्टेटस पर वीडियो लगा सकते हैं। साथ ही हम ये भी बतायेंगे कि आप इसके लिए वीडियो कैसे डाउनलोड कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाईदूज के स्टेटस के लिए वीडियो कैसे डाउनलोड करें

    • इसके लिए सबसे पहले अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर खोलें।
    • इसके बाद Bhai dooj wishes video टाइप कर सर्च करें।
    • फिर आपको अपने फोन में ऐसी ऐप्स दिखेगी, जो भाई दूज के त्यौहार पर वीडियो बनाने की सुविधा देती हैं।
    • यहां Bhai Dooj Video Maker 2022, Bhai Dooj Video Maker with song,Hindu Festival Wishes Maker जैसे ऐप्स दिखेंगे।
    • इनमें से आप कोई भी ऐप अपने फोन में इंस्टाल करके उस ऐप को खोलें।
    • अब यहां आपको भाई दूज के त्यौहार से संबंधित थीम,गाने, टेक्स्ट सब कुछ मिल जाएगा।
    • अब अगर अपने फोन में वीडियो बना रखा है तो वो आपके फोन की गैलरी से ऐप में import हो जाएगा
    • इसके बाद आप उसमें थीम, गाना और अन्य सभी प्रकार के इफेक्ट्स लगाकर उसे एक बेहतरीन रूप दे सकते हैं।
    • अंत में उस वीडियो को अपने फोन में डाउनलोड करें और फिर WhatsApp में जाकर अपना स्टेटस अपडेट करें। ये वीडियो भी आपको वैसे लगनी होगी जैसे अपने स्टेटस में आप फोटो लगते हैं।

    Youtube से भी डाउनलोड कर सकते हैं वीडियो

    इन ऐप्स के अलावा यूट्यूब से भी आप वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको यूट्यूब पर जाकर Bhai Dooj Status Video सर्च करना होगा। अब यहां आपको कई वीडियो दिख जायेंगे। इनका यूआरएल कॉपी करें और इसके बाद ब्राउज़र में youtube वीडियो डाउनलोड सर्च करें। अब यहाँ कुछ वेबसाइट दिखेंगी, इनमें आप URL पेस्ट कर यूट्यूब वीडियो डाउनलोड कर सकेंगे। इसके बाद आप whatsapp में इसे अपने स्टेटस में लगा सकते हैं।

    वीडियो डाउनलोड करें ध्यान से

    इन साइट्स पर कुछ ऐसे विज्ञापन मिलते हैं जहां क्लिक करते ही आप कहीं और वेबसाइट पर चले जाते हैं। इसलिए वीडियो डाउनलोड करते हुए ध्यान रखें।  

    यह भी पढ़ें- Bhaidooj 2022: अपने भाई बहन को गिफ्ट करें ये शानदार गैजेट्स, कीमत हैं 1,500 रुपये से भी कम