WhatsApp पर बढ़ रहा स्कैम! फर्जी KYC और डिलीवरी मैसेज से बचने का क्या है तरीका?
WhatsApp scam वॉट्सऐप दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला मैसेजिंग ऐप है। यहीं कारण है कि स्कैमर्स इस ऐप के जरिए यूजर्स के साथ ठगी कर रहे हैं। वॉट्सऐप पर अक्सर यूजर्स को फर्जी डिलीवरी नौकरी के ऑफर कोई इनाम या फिर बैंक की केवाईसी करवाने के मैसेज मिलते हैं। इन मैसेज को इग्नोर कर यूजर्स स्कैम से बच सकते हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। टेक्नोलॉजी और इंटरनेट की पहुंच जैसे-जैसे बढ़ रही है ऑनलाइन ठगी और स्कैम भी तेजी से बढ़ रहे हैं। स्कैमर्स अब WhatsApp जैसे मैसेजिंग ऐप पर यूजर्स को ठगने लगे हैं। ये स्कैमर्स फर्जी कॉल और मैसेज करके यूजर्स को झांसे में डालते हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको वॉट्सऐप पर मिलने वाले फर्जी मैसेज की पहचान और वॉट्सऐप स्कैम से बचाव के तरीके बता रहे हैं।
वॉट्सऐप पर स्कैम के तरीके
लालच में न आएं
WhatsApp पर कई बार यूजर्स को मैसेज मिलता है – आपने बड़ा इनाम या जैकपॉट जीता है! इस तरह के फर्जी मैसेज में दावा किया जाता है कि आपको लॉटरी लगी है। ऐसे में मैसेज के साथ एक लिंक भी मिलता ह, जिसमें क्लिक करने पर इनाम के लिए क्लेम करने को कहा जाता है। कभी भी ऐसे लिंक पर क्लिक न करें। इससे आपकी पर्सनल डिटेल चुराकर बैंक अकाउंट पर अटैक किया जा सकता है।
नौकरी के झूठे लिंक
स्कैमर्स नौकरी के फर्जी ऑफर भेजकर भी लोगों को ठगते हैं। इस तरह के मैसेज में एक लिंक दिया जाता है। इसके जरिए वे यूजर्स को अपनी पर्सनल इन्फॉर्मेशन भरने के लिए कहते हैं। कोई भी कंपनी इस तरह से वॉट्सऐप पर नौकरी के ऑफर नहीं भेजती है। नौकरी और दूसरी किसी तरह की डिटेल के लिए कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और ईमेल का ही सहारा लें।
फर्जी eKYC लिंक
WhatsApp पर स्कैम का एक और कॉमन तरीका फर्जी KYC लिंक भेजना है। इसमें यूजर्स को बैंक अलर्ट जैसे मैसेज में केवाईसी का लिंक भेजा जाता है। ये लिंक फर्जी होते हैं, जिसमें यूजर्स से उसकी बैंक डिटेल्स पूछी जाती हैं। इस तरह स्कैमर्स बैंक डिटेल्स चुरा कर यूजर्स के साथ ठगी करते हैं।
फर्जी कूरियर डिलीवरी
वॉट्सऐप पर कूरियर डिलीवर के फर्जी मैसेज के जरिए भी ठगी आम बात है। इसमें यूजर्स को एक मैसेज भेजा जाता है, जिसमें लिखा होता है कि आपका पार्सल डिलीवर नहीं हो सकता है। डिलीवरी फिर से शेड्यूल करने के लिए एक लिंक दिया जाता है, जिसमें कुछ डिटेल पूछी जाती है। इससे स्कैमर्स आपकी जरूरी जानकारी चुरा लेते हैं।
WhatsApp पर स्कैम से कैसे बचें?
WhatsApp पर बढ़ती ठगी को देखते हुए हर किसी को अलर्ट रहने की जरूरत है। इस तरह के नकली मैसेज की पहचान कर आप खुद को और अपने परिवार वालों या दोस्तों को स्कैमर्स के जाल में फंसने से बचा सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।