Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WhatsApp Scam: स्कैमर्स के निशाने पर आपकी वॉट्सऐप चैट, क्या है बचाव का तरीका?

    Updated: Wed, 05 Feb 2025 08:00 PM (IST)

    वॉट्सऐप दुनियाभर में सबसे पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है। यहीं कारण है कि स्कैमर्स भी इसके जरिए यूजर्स को निशाना बना रहे हैं। अगर आप भी वॉट्सऐप का धड़ल्ले से इस्तेमाल करते हैं तो हम आपको कुछ सेफ्टी टिप्स बता रहे हैं जिनसे आप अपने अकाउंट को सेफ रख सकते हैं। वॉट्सऐप अनजान नंबर से आने वाले मैसेज और कॉल पर रिस्पॉन्स न करें।

    Hero Image
    वॉट्सऐप पर प्राइवेसी सेटिंग को अपडेट रखें।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वॉट्सऐप दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला मैसेजिंग ऐप है। हर कोई स्मार्टफोन यूजर इस ऐप का इस्तेमाल करता है। ऐसे में इस ऐप के जरिए स्कैम और ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। अगर आप भी आंख मूंदकर कर चैटिंग और कॉलिंग के लिए वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो कुछ जरूरी सेटिंग और सावधानियां अपना कर आप ऑनलाइन सेफ रहने के साथ अपने डेटा और अकाउंट को सुरक्षित सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टू-स्टेप वेरिफिकेशन करें इनेबल

    वॉट्सऐप अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए टू-स्टेप वेरिफिकेशन (2FA) को इनेबल जरूर करें। इस सेटिंग को इनेबल करने के लिए हम आपको स्टेप-बॉय-स्टेप प्रोसेस बता रहे हैं।

    • स्टेप 1 - सबसे पहले आपको वॉट्सऐप पर सेटिंग्स मेन्यू में जाना है।
    • स्टेप 2 - इसके बाद आपको प्राइवेसी ऑप्शन चुनना है।
    • स्टेप 3 - यहां आपको Two-step verification का ऑप्शन दिखेगा। इस पर क्लिक कर 6-अंकों का पिन सेट करना है।

    अनजान मैसेज से सावधान

    अगर किसी वॉट्सऐप पर किसी अनजान नंबर से मैसेज आता है। इन्हें सावधानी से ओपन करें। इन मैसेज में अक्सर संदिग्ध लिंक शेयर किए जाते हैं। इन पर क्लिक करने से पहले अच्छी तरह जांच कर लें। ये लिंक में मैलवेयर या फिशिंग अटैक के लिए हो सकते हैं।

    प्राइवेसी सेटिंग्स रखें अपडेट

    वॉट्सऐप पर अपने अकाउंट की सिक्योरिटी पुख्ता करने के लिए हमेशा प्राइवेसी सेटिंग्स को अपडेट रखें। यहां हम आपको वॉट्सऐप की प्राइवेसी सेटिंग के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

    • Last Seen & Online: इस सेटिंग को My Contacts या Nobody पर सेट रखें।
    • Profile Photo: इसे My Contacts पर ही सेट रखें, ताकि अनजान लोग आपकी डीपी को न देख पाएं।
    • Status & About: इस सेटिंग को भी My Contacts तक सीमित रखना चाहिए।

    अनजान नंबर को ब्लॉक करें

    अगर वॉट्सऐप पर आपको बार-बार अनजान नंबर से मैसे या कॉल आ रही हैं तो इन्हें तुरंत ब्लॉक और रिपोर्ट करें।

    ऑटोमैटिक मीडिया फाइल डाउनलोडिंग

    वॉट्सऐप पर मीडिया फाइल ऑटोमैटिक मीडिया फाइल डाउनलोडिंग को बंद रखें। ऐसा करने से आपके वॉट्सऐप चैट पर आने वाले इमेज, वीडियो और डॉक्यूमेट सीधे डिवाइस में सेव नहीं होंगी।

    ऑटोमैटिक मीडिया फाइल डाउनलोड को बंद करने के लिए सबसे पहले Settings मेन्यू में जाएं। इसके बाद आपको Storage and data और Media auto-download में जाना है। यहां जाकर सेटिंग को Never पर सेट कर दें।

    डिवाइस लॉगइन की करें जांच

    आपका वॉट्सऐप अकाउंट कितने डिवाइस में लॉगइन है। समय समय पर जांच करें। अगर किसी अनजान डिवाइस में आपका वॉट्सऐप अकाउंट लॉगइन है, तो तुरंत इसे बंद कर दें।

    यह भी पढ़ें: चलाते हैं YouTube चैनल, तो भूलकर भी न करें ये 11 गलतियां; थम जाएगी कमाई