Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    30000 रुपये का है बजट, Flipkart Big Billion Days सेल में कौन-सा स्मार्टफोन रहेगा बेस्ट?

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 07:00 PM (IST)

    Flipkart Big Billion Days सेल में स्मार्टफोन पर भारी छूट मिल रही है। 30 हजार रुपये तक के बजट में POCO F7 Nothing Phone 3a Pro Realme 15 जैसे शानदार स्मार्टफोन उपलब्ध हैं। POCO F7 में Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट और 7550mAh बैटरी है। Nothing Phone 3a Pro में Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट है। Realme 15 में MediaTek Dimensity 7300+ चिपसेट और 7000mAh बैटरी है।

    Hero Image
    30 हजार रुपये के बजट में कौन-सा स्मार्टफोन रहेगा बेस्ट

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Flipkart पर फेस्टिव सीजन सेल Big Billion Days शुरु होने वाली है। इस सेल के दौरान स्मार्टफोन पर जमकर डिस्काउंट मिल रहे हैं। फ्लिपकार्ट की सेल 23 सितंबर से शुरू होने वाली है। सेल के दौरान स्मार्टफोन पर डिस्काउंट के साथ-साथ बैंक ऑफर भी मिलेंगे। अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं। अगर आपका बजट 30 हजार रुपये तक है, तो हम आपको यहां इस बजट में आने वाले कुछ स्मार्टफोन के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    30 हजार रुपये की रेंज में बेस्ट हैं ये स्मार्टफोन

    POCO F7

    POCO F7 स्मार्टफोन पोको की F-सीरीज का लेटेस्ट स्मार्टफोन है। यह स्मार्टफोन दमदार परफॉर्मेंस ऑफर करता है, जिसमें Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट मिलता है। इसके साथ ही पोको के इस फोन में 7550mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। यानी परफॉर्मेंस के साथ-साथ यह डिवाइस बैटरी बैकअप के मामले में भी बेस्ट है। पोको का यह फोन आमतौर पर 31,999 रुपये की बिक्री में आता है, जिसे सेल के दौरान 28,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है।

    Nothing Phone 3a Pro

    Nothing Phone 3a Pro स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट सेल के दौरान 24,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। नथिंग के इस फोन की खूबियों की बात करें तो इसमें क्वालकॉम का Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट दिया गया है। इस फोन को 8GB की रैम के साथ लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इसे 29,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था।

    Realme 15

    Realme 15 स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट सेल के दौरान मिलने वाले बेस्ट वेल्यू फॉर मनी डिवाइस है। रियलमी का यह फोन MediaTek Dimensity 7300+ चिपसेट के साथ 8GB की रैम और 7000mAh बैटरी के साथ पेश किया गया है। इस फोन में 80W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इस फोन में 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है।

    Nothing Phone 3a

    Nothing Phone 3a स्मार्टफोन को भारत में 22,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था। फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल के दौरान नथिंग के इस फोन को 20999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। नथिंग के इस फोन में क्वालकॉम का Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट दिया गया है।

    यह भी पढ़ें- Flipkart Big Billion Days Sale: 15 हजार से कम में 50MP कैमरा और बड़ी बैटरी वाला शानदार 5G फोन