Move to Jagran APP

108MP के शानदार कैमरे के साथ आते हैं ये बेस्ट स्मार्टफोन, प्रोसेसर भी मिलता है पावरफुल

Smartphones with 108MP camera अगर आप नया स्मार्टफोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं और चाहते हैं कि 108 मेगापिक्सल कैमरे से लैस फोन मिल जाए तो हम इस लेख में आपके लिए ऐसे फोन्स की लिस्ट लेकर आए हैं जो शानदार कैमरा सेटअप के साथ पेश किए जाते हैं और इनमें प्रोसेसर भी अच्छा मिलता है। आइए इनके बारे में जानते हैं।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Published: Fri, 01 Mar 2024 08:15 PM (IST)Updated: Fri, 01 Mar 2024 08:15 PM (IST)
108MP Camera के साथ आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन आज के समय में एक अहम जरूरत है। हमारे ज्यादातर काम इसी के जरिये पूरे हो पाते हैं और यही वजह है कि जब हम नया स्मार्टफोन खरीदते हैं तो कैमरा को बहुत तरजीह देते हैं।

इस लेख में हम आपके लिए कुछ ऐसे फोन्स की लिस्ट लेकर आए हैं, जो 108 मेगापिक्सल के शानदार कैमरा के साथ आते हैं और साथ ही इनमें अन्य फीचर्स भी कमाल के ऑफर भी किए जाते हैं।

Oneplus Nord ce 3 lite 5G

स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा ऑफर किया जाता है। 2MP+2MP अन्य सेंसर दिए जाते हैं। जबकि सेल्फी के शौकीनों के लिए 16MP का सेंसर दिया गया है। इसमें 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है।

डिस्प्ले: 6.67 इंच Amoled 

प्रोसेसर:  Mediatek Dimensity 6080

बैक कैमरा: 108MP+2MP+2MP 

सेल्फी:16MP 

Redmi Note 13

शाओमी के इस फोन में भी 108MP का प्राइमरी सेंसर मिलता है, जो 3X ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन को सपोर्ट करता है। इसमें सेल्फी के लिए 16MP का सेल्फी सेंसर मिलता है। इसमें 33W की फास्ट चार्जिंग के साथ वाली 5,000 mAh की बैटरी मिलती है। पानी और धूल से प्रतिरोधक बनाने के लिए IP54 की रेटिंग दी गई है।

डिस्प्ले: 6.72 इंच IPS LCD

प्रोसेसर: Snapdragon 695 5G

बैक कैमरा: 108MP+2MP+2MP

सेल्फी:16MP

Realme 11 Pro

इसमें 6.7 इंच की FHD Plus AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। इसमें 100MP + 2MP डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जबकि सेल्फी के लिए 16MP का सेंसर दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 67W की चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000 mAh की बैटरी दी गई है।

डिस्प्ले: 6.7 इंच Amoled 

प्रोसेसर: मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 

बैक कैमरा: 100MP+2MP

सेल्फी: 16MP

POCO X5 Pro

इस फोन में Snapdragon 778G चिपसेट मिलता है, यह 6nm तकनीक पर काम करता है। फोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रावाइड और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया गया है।

डिस्प्ले: 6.67 इंच एमोलेड 

प्रोसेसर- स्नैपड्रेगन 778G 

बैक कैमरा- 108MP+2MP=2MP

सेल्फी- 16MP 

ये भी पढ़ें- 128GB स्टोरेज और 5000mAh बैटरी वाले Nokia G42 5G स्मार्टफोन का नया वेरिएंट हुआ लॉन्च, यहां जानें डिटेल


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.