Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    128GB स्टोरेज और 5000mAh बैटरी वाले Nokia G42 5G स्मार्टफोन का नया वेरिएंट हुआ लॉन्च, यहां जानें डिटेल

    Updated: Fri, 01 Mar 2024 05:04 PM (IST)

    Nokia अपने कस्टमर्स के लिए Nokia G42 5G का नया वेरिएंट लेकर आया है। आपको बता दें कि इस डिवाइस को 2023 अक्टूबर में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने देश में Nokia G42 5G का 4GB रैम वर्जन लॉन्च किया है। इस फोन को 10000 रुपये की कम कीमत में पेश किया गया है। यह स्मार्टफोन 8 मार्च से HMD.com और Amazon.in पर ऑनलाइन उपलब्ध होगा।

    Hero Image
    Nokia G42 5G का नया वेरिएंट हुआ लॉन्च, यहां जानें डिटेल

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। HMD ग्लोबल की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी नोकिया ब्रांड ने Nokia G42 5G लॉन्च किया था, जिसे पिछले साल अक्टूबर में भारत में लॉन्च है। अब कंपनी ने भारत में स्मार्टफोन का एक नया वेरिएंट लॉन्च किया है। कंपनी ने भारत में Nokia G42 5G का 4GB रैम वर्जन लॉन्च किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480+ चिपसेट, 4GB रैम, 2GB वर्चुअल रैम सपोर्ट और 5000mAh की बैटरी मिलती है। इस फोन को 8 मार्च से उपलब्ध कराया जाएगा। आइये इसके बारे में जातने हैं।

    Nokia G42 5G की कीमत

    • Nokia G42 5G के नए 4GB रैम वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये तय की गई है।
    • इस स्मार्टफोन को सो ग्रे, सो पर्पल और सो पिंक कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।
    • इस स्मार्टफोन 8 मार्च से HMD.com और Amazon.in पर ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Instagram से भी हो सकते हैं साइबर फ्रॉड का शिकार, बचने के लिए अपनाएं ये सेफ्टी टिप्स

    नोकिया G42 5G स्पेसिफिकेशंस

    डिस्प्ले- Nokia G42 5G में 6.56-इंच HD+ डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिजॉल्यूशन 720x1612 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 90Hz और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन मिलता है।

    प्रोसेसर- Nokia G42 5G में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480+ चिपसेट मिलता है, जिसे 4GB रैम के साथ 2GB वर्चुअल रैम सपोर्ट और 128GB की ऑनबोर्ड मेमोरी मिलती है।

    कैमरा- Nokia G42 5G पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP प्राइमरी कैमरा, 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए इस डिवाइस में 8MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है।

    बैटरी- इस फोन में 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है।

    यह भी पढ़ें- MWC 2024: रोबोट डॉग से लेकर फ्लाइंग कार तक, मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में दिखी इन अनोखे गैजेट्स की झलक