Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Best Photo Editing Apps: अपनी बोरिंग फोटो को बनाएं मजेदार, ये ऐप्स चुटकियों में करेंगे घंटों का काम

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Wed, 12 Jul 2023 07:07 PM (IST)

    फोटो एडिटिंग आज के समय में बहुत कॉमन है क्योंकि हमारे पास कई ऐसे ऐप है जो आपको फोटो को एडिट करने के विकल्प देता है। वैसे तो हमारे पास कई ऐप्स है जिसकी मदद से आप अपनी साधारण सी फोटो को भी बेस्ट बना सकते हैं। मगर आज हम आपको 3 ऐसे ऐप्स के बारे में बताने जा रहे है जो एंड्रॉइ़ड और iOS दोनों में काम आते हैं।

    Hero Image
    Photo editing apps for Android and ios device, know the details here

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। फोटो एडिटिंग का कार्य और इसकी प्रासंगिकता पिछले कुछ सालों में तेजी से विकसित हुई है, जिसका मुख्य कारण सोशल मीडिया का आगमन है। शुरुआत में सोशल मीडिया ने यूजर्स को सोशल चैनलों पर पोस्ट करने के लिए अपने मोबाइल फोन से तस्वीरें लेने के लिए प्रेरित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं यूजर्स ने जल्द ही अपने कंटेंट को बेहतर बनाने के लिए और बढ़ाने के एक शानदार तरीके के रूप में 'फिल्टर' की खोज की। इन फिल्टर्स ने जल्द इमेज को बेहतर बनाने के तरीके में अधिक बदलाव पेश किया।

    एडिटिंग ऐप्स

    समय के साथ-साथ कई ऐसे ऐप्स आए, जो खासकर इसी काम के लिए डिजाइन किया गया है। हालांकि, जैसे-जैसे समय बीतता गया और मोबाइल फोटोग्राफी ने और भी अधिक जरूरी और गंभीर भूमिका निभानी शुरू कर दी। इसके बाद फोटो एडिटिंग ऐप्स ने और अधिक प्रासंगिकता हासिल कर ली। आज, मोबाइल डिवाइस के लिए कई बेहतरीन फोटो एडिटिंग ऐप्स आते हैं। आज हम आपको ऐसे ही कुछ ऐप्स के बारे में बताने जा रहा है ।

    Snapseed

    स्नैपसीड आईओएस और एंड्रॉइड दोनों के लिए सबसे लोकप्रिय फोटो एडिटिंग ऐप में से एक है। ये हल्के और उपयोग में आसान इंटरफेस के साथ आता है, जिसका सरल, अच्छा इंटरफेस यूजर को ऐप और इसकी सेटिंग्स को आसानी से समझने में मदद करता है। आपको अपनी इमेद को वन-टच फॉर्मेट में बदलने के लिए प्रीसेट का एक बंडल मिलता है। इसके अलावा आपको ज्यादातर सेटिंग्स के लिए मैन्युअल कंट्रोल भी मिलता है। सभी सुविधाओं को एक साथ मिलाकर, स्नैपसीड एंड्रॉइड और आईओएस डिवाइस के लिए सबसे आसान फोटो एडिटिंग ऐप के रूप में काम करता है।

    Canva

    वैसे तो यह केवल इमेज एडिटिंग ऐप नहीं है, जो आपको इस लिस्ट में अन्य लोगों के साथ मिलेगा। इसके बजाय, यह एक क्रिएटिव सूट है, जो आपको अपने सोशल हैंडल पर पोस्ट करने के लिए टीजर, फिलर्स और संबंधित ग्राफिक्स बनाने की सुविधा देता है। इसमें आप अलग-अलग डिजाइन को चुन सकते हैं। हालांकि, सभी बातों पर विचार करने पर, यह बेस्ट क्रिएटिव और एडिटिंग ऐप्स में से एक बन जाता है।

    Pixlr

    Pixlr बाजार में सबसे लचीले फोटो संपादकों में से एक है और एंड्रॉइड और iOS पर फ्री एडिटिंग ऐप्स के मामले में सबसे बेहतरीन फीचर सेट में से एक देता है। यह यूजर्स को कोलाज बनाने, कलर, ब्राइटनेस और सैडो स्टैंडर्ड में बदलाव के संदर्भ में फोटो को मैन्युअली एडिट करने का विकल्प देता है। बता दें कि इसके साथ आपको डेस्कटॉप और वेब ऐप्स भी मिलता हैं।