कूलर में किस तरह की घास लगानी चाहिए? AC जैसी चाहिए कूलिंग तो जरूर जान लें
क्या आप भी अपने घर में कूलर का इस्तेमाल कर रहे हैं? तो पहले ये जरूर जान लें कि बेहतर कूलिंग के लिए इसमें किस तरह का घांस इस्तेमाल करना सही रहेगा। कूलर पैड अगर बेहतर हो तो आपको कूलर भी AC जैसी ठंडी हवा दे सकता है। मार्केट में आज कई तरह की कूलर पैड मिलती हैं लेकिन इसमें हर एक की अपनी खासियत है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। देश में एक बार फिर तापमान कई इलाकों में 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। अब तो कूलर और AC ही इस गर्मी से बचा सकते हैं लेकिन कूलर के मुकाबले AC थोड़ा महंगा होता है जिसकी वजह से इसे हर कोई अफोर्ड नहीं कर पाता। जबकि कूलर कमरे को ठंडा रखने का एक सस्ता विकल्प है।
यही वजह है कि आज भी कई लोग AC के मुकाबले कूलर को ज्यादा पसंद करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कूलर में इस्तेमाल की जाने वाली घास यानी इसका कूलर पैड अगर बेहतर हो तो आपको कूलर भी AC जैसी ठंडी हवा दे सकता है। मार्केट में आज कई तरह की कूलर पैड मिलती हैं, लेकिन इसमें हर एक की अपनी खासियत है। चलिए इसके बारे में जानें...
हनीकॉम्ब पैड
अगर आप कूलर से बेहतर ठंडी हवा चाहते हैं तो मॉडर्न और बेहतर ड्यूरेबिलिटी के साथ आने वाली हनीकॉम्ब पैड खरीद सकते हैं। इस खास हनीकॉम्ब डिजाइन की वजह से इस कूलर पैड में लंबे टाइम तक पानी रहता है, जिसकी वजह से इस कूलर पैड में ठंडक ज्यादा टाइम तक मिलती है। हालांकि इसका प्राइस थोड़ा ज्यादा होता है, लेकिन यह सालों-साल चलती है और इसका मेंटेनेंस तो बहुत ही कम है।
वुड वूल पैड
दूसरी तरफ वुड वूल पैड सबसे ट्रेडिशनल और आमतौर पर इस्तेमाल होने वाली घास है। इसमें छोटे-छोटे लकड़ी के रेशे होते हैं और यह घास भी काफी अच्छी ठंडक देती है। यही नहीं हनीकॉम्ब पैड के मुकाबले इसकी कीमत भी काफी ज्यादा कम होती है। हालांकि ऐसा देखा गया है कि एक सीजन के बाद इसे बदलना जरूरी हो जाता है क्योंकि यह जल्दी खराब हो जाती और इसके रेशे निकलने लगते हैं।
सेलूलोज पैड
यह कूलर पैड भी काफी हद तक हनीकॉम्ब पैड जैसी ही होती है। यह कूलर पैड एनवायरनमेंट फ्रेंडली भी होता है और यह अच्छी एयर कूलिंग देने में भी मदद करता है। इसकी बनावट देखने में काफी घनी लगती है, जिससे यह एयर को अच्छे से कूल कर पाता है।
कूलर के लिए कौन-सा घांस बेहतर?
अगर आप बजट कम है तो आप वुड वूल पैड खरीद सकते हैं लेकिन अगर आप ड्यूरेबिलिटी और बेहतर कूलिंग चाहते हैं, तो हनीकॉम्ब या सेलूलोज पैड खरीदना ज्यादा बेहतर होगा। हालांकि इसमें से आप कोई भी घास इस्तेमाल करें लेकिन इसकी रेगुलर सफाई और टाइम पर बदलना जरूरी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।