Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    200 रुपये से कम कीमत वाले BSNL के बेस्ट रिचार्ज प्लान, मिलता है डेटा, वैलिडिटी और फ्री कॉलिंग

    Updated: Thu, 26 Jun 2025 11:34 AM (IST)

    सरकारी कंपनी बीएसएनएल इन दिनों अपने नेटवर्क को 4G और 5G में अपडेट करने पर लगी हुई है। कंपनी ने हाल में हैदराबाद में अपने 5जी सर्विस की सॉफ्ट लॉन्चिंग भी की है। अगर आप बीएसएनल के यूजर हैं और किफायती प्लान खोज रहे हैं तो यहां हम 200 रुपये से कम कीमत वाले प्लान्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

    Hero Image

    BSNL के किफायती प्लान 2025

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने 5जी सर्विस की सॉफ्ट लॉन्चिंग की है। फिलहाल हैदराबाद में बीएसएनएल के यूजर्स इस सर्विस को यूज कर सकते हैं। बीएसएनएल के रिचार्ज पोर्टफोलियो में कई प्लान शामिल हैं। कंपनी अपने किफायती प्लान के लिए जानी जाती है। अगर आप भी बीएसएनएल के ग्राहक हैं और 200 रुपये से कम में बेस्ट प्लान खोज रहे हैं तो हम आपके लिए बेस्ट प्लान शेयर कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Best BSNL Plan Under Rs 200

    यहां हम आपके साथ 200 रुपये से कम मूल्य वाले प्लान्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं। इन प्लान में यूजर्स को डेटा, वॉइस कॉलिंग और एसएमएस बेनफिट्स मिलते हैं।

    BSNL plan

    BSNL Rs 107 Plan

    बीएसएनएल के इस प्लान में 35 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में 3GB का हाई-स्पीड अनलिमिटेड डेटा मिलता है। 3जीबी डेटा खत्म हो जाने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 40 Kbps हो जाती है। इसके साथ ही बीएसएनएल के प्लान में 200 मिनट फ्री कॉलिंग मिलती है। इसमें नेशनल रोमिंग भी शामिल है। 200 मिनट खत्म होने के बाद लोकल कॉल के लिए 1 रुपये प्रति मिनट, नेशनल कॉल के लिए 1.3 रुपये प्रति मिनट की दर से चार्ज किया जाएगा।

    BSNL Rs 141 Plan

    BSNL के 141 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 30 दिनों की है। इस प्लान में बीएसएनएल के ग्राहकों को रोजाना 1.5GB का डेटा मिलता है। इसके साथ ही यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉलिंग के बेनिफिट मिलते हैं। बीएसएनएल के इस प्लान में प्रतिदिन 200 एसएमएस मिलते हैं।

    BSNL Rs 147 Plan

    BSNL के 147 रुपये वाले प्लान में 10 जीबी का हाई स्पीड डेटा मिलता है। यह डेटा खत्म हो जाने के बाद इंटरनेट की स्पीड घटकर 40 Kbps हो जाती है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी इस प्लान के साथ ग्राहकों को रोमिंग के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग जैसे बेनिफिट ऑफर करती है। यह प्लान 30 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है।

    BSNL Rs 149 Plan

    BSNL के 149 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में ग्राहकों को 1 जीबी डेली डेटा मिलता है। इसके साथ ही अनलिमिटेड वॉइस कॉल और 100 एसएमएस भी मिलते हैं।

    BSNL Rs 197 Plan

    बीएसएनएल का यह प्लान उन ग्राहकों के लिए बेस्ट है, जो अपने नंबर को एक्टिव रखन के लिए रिचार्ज ऑप्शन खोज रहे हैं। इस प्लान में 70 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इसके साथ ही पहले 15 दिन के लिए ग्राहकों को रोज 2जीबी का डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। 15 दिन के बाद डेटा लिमिट घटकर 50MB प्रतिदिन हो जाती है। इसके साथ ही इंटरनेट स्पीड भी कम हो जाती है।

    यह भी पढ़ें: BSNL की इंटरनेट स्पीड कैसे बढ़ाएं? 100 में से 80 लोगों को पता ही नहीं