Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टॉक खाली होने से पहले उठा लें फायदा, सस्ते मिल रहे हैं ये 1.5 टन 3 स्टार AC मॉडल्स; देखें 5 बेस्ट ऑप्शन

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 06:51 PM (IST)

    Amazaon की ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल में 35000 रुपये से कम में 1.5 टन के 3 स्टार इन्वर्टर स्प्लिट एसी पर बड़ी छूट मिल रही है। ऑफ-सीजन में AC खरीदने का ये एक अच्छा मौका है। इन्वर्टर एसी बिजली बचाने और वोल्टेज के उतार-चढ़ाव को संभालने में सक्षम होते हैं। सेल में बैंक और कूपन डिस्काउंट भी उपलब्ध हैं।

    Hero Image
    Amazon पर सस्ते मिल रहे हैं AC मॉडल्स।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Amazon पर फिलहाल Great Freedom फेस्टिवल सेल जारी है। इस दौरान ग्राहकों को ढेरों प्रोडक्ट्स पर डील्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। ये डिस्काउंट अलग-अलग कैटेगरी के प्रोडक्ट्स पर दिए जा रहे हैं। फिलहाल सर्दी का मौसम जा चुका है और इस ऑफ सीजन में ग्राहक एयर कंडीशनर (AC) पर भी बड़ी छूट का फायदा उठा सकते हैं। सेल में ग्राहकों को फ्लैट डिस्काउंट के अलावा, बैंक ऑफर्स और कूपन डिस्काउंट भी दिए जा रहे हैं। फिलहाल हम यहां आपको 35 हजार रुपये से कम में मिल रहे 1.5 Ton 3 Star Inverter Split AC के बेस्ट ऑप्शन्स के बारे में बताने जा रहे हैं। बता दें कि इन्वर्टर एसी बिजली बचाने और वोल्टेज के उतार-चढ़ाव को संभालने के लिए कैपेबल होते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Whirlpool 1.5 Ton 3 Star, Magicool Inverter Split AC

    फिलहाल Amazon से ग्राहक Whirlpool के इस स्प्लिट एसी को 62,000 रुपये की MRP प्राइस की जगह 30,990 रुपये में खरीद सकते हैं। इस पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही ग्राहक 1,000 रुपये के कूपन डिस्काउंट का भी फायदा उठा सकते हैं। SBI क्रेडिट कार्ड के साथ 1,500 रुपये तक की छूट भी पाई जा सकती है। ये 100% कॉपर कंडेंसर कॉइल के साथ आता है और इनमें 4-इन-1 कन्वर्टिबल मोड भी मिलता है।

    Acer 1.5 Ton 3 Star Split AC (AR15AS3IS1HLE25)

    Acer के इस मॉडल को ग्राहक फ्रीडल सेल डील के तहत 45,499 रुपये की MRP प्राइस की जगह अभी 32,499 रुपये में खरीद सकते हैं। ग्राहक 500 रुपये के कूपन डिस्काउंट का भी फायदा उठा सकते हैं। साथ ही इस मॉडल पर भी ग्राहक SBI क्रेडिट कार्ड के तहत 1,500 रुपये तक की छूट पा सकते हैं। यहां भी एक्सचेंज ऑफर ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। ये भी एक Inverter AC है। जो Ai सेंस टेक्नोलॉजी और PM 1.0 माइक्रोबैक्टिरियल फिल्टर जैसे फीचर्स के साथ आता है।

    Lloyd 1.5 Ton 3 Star Inverter Split AC

    Amazon की सेल में इस मॉडल को ग्राहक 58,990 रुपये की MRP प्राइस की जगह 32,990 रुपये में खरीद सकते हैं। SBI क्रेडिट कार्ड वाला ग्राहकों को यहां भी मिलेगा। साथ ही एक्सचेंज ऑफर इस मॉडल पर भी उपलब्ध है। ये AC 5-इन-1 कन्वर्टिबल मोड, PM 2.5 फिल्टर जैसे फीचर्स के साथ आता है।

    Voltas 1.5 ton 3 Star, Inverter Split AC

    ग्राहक सेल में इस मॉडल को MRP प्राइस 62,990 रुपये की जगह 32,989 रुपये में खरीद सकते हैं। यहां ग्राहकों को 48 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। इस पर ग्राहक SBI क्रेडिट कार्ड ऑफर और एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा उठा सकते हैं। ये मॉडल कॉपर कंडेंसर, 4-इन-1 एडजस्टेबल मोड और एंटी डस्ट फिल्टर जैसे फीचर्स के साथ आता है।

    Blue Star 1.5 Ton 3 Star Inverter Split AC

    सेल में इस मॉडल को 43 प्रतिशत की छूट के बाद MRP प्राइस 61,250 रुपये की जगह 34,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। ग्राहकों को इसमें भी एक्सचेंज ऑफर और SBI क्रेडिट कार्ड वाला ऑफर मिलेगा। ये कॉपर कंडेंसर, 5-इन-1 कन्वर्टिबल मोड और टर्बो कूल जैसे फीचर्स के साथ आता है।

    यह भी पढ़ें: Instagram ने पेश किए नए एनालिटिक्स फीचर्स, क्रिएटर्स को ऐसे होगा फायदा