Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VPN इस्तेमाल करने के होते हैं ये बेनिफिट, सिक्योरिटी हो जाएगी और भी मजबूत

    Updated: Mon, 12 Feb 2024 07:00 PM (IST)

    VPN का मतलब Virtual Private Network होता है। यह उन्नत तकनीक आपको इंटरनेट पर सुरक्षित और गोपनीय तरीके से ब्राउज करने में मदद करती है। यह सुविधा यूजर्स को निजी डेटा को सुरक्षित रखने का काम करती है। वीपीएन यूजर्स के आईपी एड्रैस (IP address) को छिपाता है। जिसकी वजह से सिक्योरिटी बढ़ जाती है। आइए इसके बारे में जानते हैं इसके क्या बेनिफिट्स हैं।

    Hero Image
    VPN इस्तेमाल करने के होते हैं ये बेनिफिट

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वर्तमान समय में हम हर तरह तकनीक से घिरे हुए हैं। जिस काम को करने के लिए पहले घंटों का समय लगता था अब वह कुछ ही मिनटों में इंटरनेट की वजह से हो जाता है। अगर आप इंटरनेट यूजर हैं तो आपने VPN के बारे में जरूर सुना होगा। इस लेख में हम वीपीएन यूज करने के बेनिफिट्स के बारे में बताने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VPN क्या होता है?

    VPN का मतलब Virtual Private Network होता है। यह उन्नत तकनीक आपको इंटरनेट पर सुरक्षित और गोपनीयता संरक्षित तरीके से ब्राउज करने में मदद करती है। यह सुविधा यूजर्स को निजी डेटा को सुरक्षित रखने का काम करती है। वीपीएन यूजर के आईपी एड्रैस (IP address) को छिपाता है जिसकी वजह से आप ऑनलाइन खुद को गोपनीय रखने में सफल हो जाते हैं।

    क्यों इस्तेमाल करते हैं VPN

    सुरक्षा- VPN आपकी इंटरनेट कनेक्शन को एक सुरक्षित टनल के माध्यम से बनाता है, जिससे डेटा के लिए डाटा चोरी और अनयूजुअल एक्सेस के खिलाफ सिक्योरिटी प्रदान करता है।

    प्राइवेसी- VPN आपके IP पते को मास्क करता है, जिससे आपकी आईडींटिटी ऑनलाइन गोपनीय रहती है। यह आपको वेब ब्राउज करते समय प्राइवेसी सिक्योरिटी प्रदान करता है।

    सीमागत वेब साइटों तक पहुंच- कुछ देशों में वेबसाइटों को अवरुद्ध किया जा सकता है। VPN का उपयोग इसका आसानी से अवरुद्ध वेब साइटों तक पहुंच करने के लिए किया जा सकता है।

    दूरस्थ कार्य- काम के लिए वीपीएन का उपयोग किया जा सकता है, जिससे दूरस्थ तरीके से कार्य करने की सुविधा मिलती है।

    जानकारी सुरक्षित रखना- वीपीएन का इस्तेमाल अपनी पर्सनल जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए किया जा सकता है, जिससे आपका व्यक्तिगत और व्यवसायिक जानकारी सुरक्षित और भी सिक्योर हो जाती है।

    वीपीएन कब करें इस्तेमाल

    वीपीएन खासतौर से उस समय इस्तेमाल करना चाहिए जब आप पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल कर रहे हों। ऐसे समय में आपकी निजी जानकारी लीक होने का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए यहां वीपीएन लगाकर इंटरनेट यूज किया जाएगा तो यह काफी हद तक सुरक्षित है।

    ये भी पढ़ें- Smartphone Tips: फोन चार्ज नहीं हो रहा तो सर्विस सेंटर जाने से पहले ये टिप्स करें फॉलो, घर पर ही बनेगी बात

    comedy show banner
    comedy show banner