Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BarGPT: आप तो बस ऑर्डर करें! कुछ ही सेकेंड में आपका पसंदीदा Cocktail तैयार कर देगा ये Ai Bartender

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Wed, 24 May 2023 02:56 PM (IST)

    बीते कुछ दिनों में AI ने दुनिया भर में अपना प्रभाव डाला है। लगभग हर कंपनी और हर छोटे-बड़े संस्थान Ai का इस्तेमाल कर रहे हैं। मगर क्या कभी आपने सोचा है कि Ai आपके लिए एक बेहतरीन कॉकटेल भी बना सकता है। जी हां BarGPT ऐसा कर सकता है।

    Hero Image
    New ai bartender can create your favorite cocktail within a second

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। आज से कुछ महीने पहले जब चैटजीपीटी पहली बार संज्ञान में आया तो हम में से किसी ने भी ये नहीं सोचा था कि एक दिन ऐसा आएगा कि हर जगह इसका बोलबाला होगा। जैसा कि हम जानते हैं कि ChatGPT का उपयोग सभी प्रकार की गतिविधियों में किया गया है, लेकिन उनमें से अधिकांश गंभीर मुद्दो से जुड़ा होता हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मगर आज हम आपको कुछ ऐसा बताने जा रहे हैं, जो आपको चौकाने के साथ -साथ काफी उत्साहित भी करेगा। जी हां अब ChatGPT आपके लिए आपका पसंदीदा कॉकटेल बनाकर देगा। आइये इसके बारे में विस्तार है।

    क्या है BarGPT?

    हम जिस Ai की बात कर रहे हैं, उसे BarGPT नाम दिया गया है। यह चैटजीपीटी-संचालित है। ये एक ऐसा एआई है, जो आपके मन मुताबिक आपके लिए कॉकटेल तैयार कर सकता है। सीधी भाषा में कहें कि तो ये एआई बारटेंडर है, जो आपके लिए कुछ सेकेंड में कॉकटेल तैयार कर देगा।

    यानी कि BarGPT आपका पसर्नलाइज्ड बारटेंडर है, जो बेस्ट AI-जनरेट कॉकटेल पेश करता है। कंपनी ने ट्विटर पर कहा कि सभी पेय AI (ChatGPT) द्वारा बनाए गए हैं। इसके लिए डिसक्लेमर भी है! आपके नतीजे अलग-अलग हो सकते हैं, कृपया जिम्मेदारी से पिएं।

    कैसे करता है काम?

    • इसके लिए आपको बस हमारे द्वारा बताएं गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा। आइये शुरू करते हैं।
    • सबसे पहले https://www.bargpt.app/ पर जाएं।
    • यहां आपको What would you like to order? के साथ एक बॉक्स मिलेगा।
    • इस बॉक्स में आपको अपनी इच्छानुसार कोई भी कॉकटेल का नाम डालना है, जैसे हमने एक वोटका और एक वाइन का कॉकटेल बनवाया।
    • इसके बाद से Ai बारटेंडर आपको एक नए कॉकटेल की पूरी रेसिपी और इसके इंग्रीडियंस के बारे में बताएगा।
    • बस इसका इस्तेमाल करें और मनचाहा कॉकटेल बनाएं।

    क्यों बनाया गया था BarGPT?

    वेबसाइट पर बताया गया है कि BarGPT को चैटजीपीटी की यूनिक जनरेटिव एआई क्षमताओं के साथ कुछ मजादार करने के लिए बनाया गया था। इतना ही नहीं, यह आपकी क्रिएटिविटी को बढ़ाने में मदद कर सकता है।

    BarGPT से क्या मिलता है खास?

    BarGPT आपको कॉकटेल की टिंडर-शैली रेटिंग में कॉकटेल को रेट करने के लिए भी आमंत्रित करता है और अंत में, यह मूल्य निर्धारण या इसके प्रीमियम मॉडल के बारे में सीखने की सुविधा देता है। आइये, जानते हैं इसमे और क्या खास मिल सकता है।

    • एआई-जेनरेटेड कॉकटेल बना सकते हैं और इसकी रेसिपी के साथ इमेज भी देख सकते हैं।
    • टॉप कॉकटेल का विकल्प मिलता है। इसमें आप दुनिया भर के लोगों द्वारा बनाए गए टॉप रेटेड कॉकटेल देख सकते हैं।
    • अपने द्वारा बनाए कॉकटेल को आप अपने सोशल मीडिया पर शेयर भी कर सकते हैं।

    • ये Ai आपको कॉकटेल टिंडर का भी विकल्प मिलता है। आप एआई-निर्मित कॉकटेल खोजने में BarGPT की मदद करने के लिए बाएं या दाएं स्वाइप कर सकते हैं।
    • इसमें आपको फूड पेयरिंग की भी सुविधा मिलती है। हालांकि यह एक पेड विकल्प है, लेकिन यह आपको आपके कॉकटेल के हिसाब से एक सही खाद्य पदार्थ का विकल्प देता है।