Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे बनवाएं आयुष्मान वय वंदना कार्ड? देता है वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त इलाज की सुविधा

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 09:30 AM (IST)

    आयुष्मान वय वंदना कार्ड 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक योजना है। इसके तहत हर साल 5 लाख रुपये तक का कैशलेस मेडिकल कवरेज मिलता है। इस योजना में 27 मेडिकल स्पेशियलिटी और लगभग 1961 इलाज शामिल हैं। कार्ड बनवाने के लिए Ayushman App डाउनलोड करें और आधार कार्ड डिटेल के साथ रजिस्टर करें।

    Hero Image
    कैसे बनवाएं आयुष्मान वय वंदना कार्ड? देता है वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त इलाज की सुविधा

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप जानते हैं भारत सरकार ने 70 साल और उससे ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को ध्यान में रखते हुए खास आयुष्मान वय वंदना कार्ड स्कीम शुरू की है। इस स्कीम का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को सस्ती ही नहीं बल्कि पूरी तरह फ्री हेल्थ सर्विसेज उपलब्ध कराना है। आइये पहले जानते हैं कि आखिर ये  आयुष्मान वय वंदना कार्ड क्या है और इसका लाभ कौन-कौन ले सकता है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानें...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है आयुष्मान वय वंदना कार्ड?

    दरअसल ये कार्ड आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का हिस्सा है और इसके तहत 70 साल या उससे ज्यादा उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को हर साल 5 लाख रुपये तक का कैशलेस मेडिकल कवरेज दिया जा रहा है। इसका इस्तेमाल आप न सिर्फ सरकारी अस्पतालों में बल्कि इसके साथ-साथ लिस्टेड प्राइवेट अस्पतालों में भी कर सकते हैं।

    बता दें कि इस स्कीम में 27 मेडिकल स्पेशियलिटी और लगभग 1,961 इलाज और प्रक्रियाएं शामिल की गई हैं। इतना ही नहीं इनमें सर्जरी, ICU केयर, डायग्नोस्टिक टेस्ट और कई अन्य गंभीर बीमारियों का इलाज भी शामिल है।

    कौन-ले सकता है इसका लाभ?

    आयुष्मान वय वंदना कार्ड का लाभ लेने के लिए आपकी उम्र 70 साल या उससे ज्यादा होनी चाहिए। इसके बाद आप इस कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। खास बात यह है कि इसमें किसी भी तरह की आय सीमा, सोशल स्टेटस या आर्थिक पात्रता की शर्त नहीं रख गई है।

    कैसे बनवाएं आयुष्मान वय वंदना कार्ड?

    इस कार्ड के लिए अप्लाई करने का प्रोसेस भी काफी ज्यादा आसान है। चलिए इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप जानें...

    • सबसे पहले इसके लिए Google Play Store से Ayushman App डाउनलोड एंड  करें।
    • इसके बाद ऐप में जाकर Beneficiary या Operator के तौर पर लॉगिन करें।
    • इधर अब मोबाइल नंबर, कैप्चा और ऑथेंटिकेशन मेथड सेलेक्ट करें।
    • इसके बाद अपना राज्य और आधार कार्ड डिटेल एंटर करें।
    • अब अगर नाम लिस्ट में नहीं दिख रहा है तो OTP बेस्ड eKYC कम्पलीट करें।
    • अपनी पर्सनल डिटेल और डिक्लेरेशन फॉर्म भी भर दें।
    • इसके बाद मोबाइल पर आए OTP से इसे भी वेरीफाई करें।
    • इतना करने के बाद कैटेगरी और पिन कोड एंटर करें।
    • हो सके तो परिवार के सदस्यों को भी इसमें ऐड करें।
    • डिटेल वेरिफिकेशन और अप्रूवल के बाद आपको आपका कार्ड मिल जाएगा।

    यह भी पढ़ें- 7,000mAh बैटरी के साथ Realme 15T लॉन्च, IP69 रेटिंग और डाइमेंसिटी मैक्स चिपसेट भी

    comedy show banner
    comedy show banner