Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Apple Pencil Pro vs Apple Pencil (2nd generation): दिखने में एक-जैसी, लेकिन फिर भी दोनों पेंसिल हैं अलग-अलग

    Updated: Wed, 08 May 2024 11:39 AM (IST)

    एपल ने अपने यूजर्स के लिए बीते दिन स्पेशल इवेंट में iPad Pro को पेश किया है। इसी के साथ कंपनी ने iPad Air को भी पेश किया है। नए टैबलेट के साथ कंपनी एक्सेसरीज में एपल पेंसिल प्रो लॉन्च की है। इस पेंसिल की कीमत 11900 रुपये है। जबकि ठीक इतनी ही कीमत पर Apple Pencil 2nd generation भी आती है।

    Hero Image
    Apple Pencil Pro vs Apple Pencil (2nd generation): क्या आपने जाना दोनों के बीच का अंतर

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एपल ने अपने यूजर्स के लिए बीते दिन स्पेशल इवेंट में iPad Pro को पेश किया है। इसी के साथ कंपनी ने iPad Air को भी पेश किया है।

    नए टैबलेट के साथ कंपनी एक्सेसरीज में एपल पेंसिल प्रो लॉन्च की है। को दोनों आईपैड को कंपनी ने एपल पेंसिल सपोर्ट के साथ पेश किया है।

    इस आर्टिकल में Apple Pencil 2nd generation और Apple Pencil Pro के बीच के ही अंतर को समझा रहे हैं-

    Apple Pencil Pro vs Apple Pencil (2nd generation) कीमत

    दोनों ही एपल पेंसिल एक ही कीमत पर आती हैं। दोनों ही पेसिंल की कीमत 11,900 रुपये है। हालांकि, Apple Pencil Pro को कंपनी कई नए फीचर्स के साथ लेकर आई है, जो पुराने मॉडल में नहीं मिलते।

    Apple Pencil (2nd generation) सपोर्टेड डिवाइस

    • iPad Pro 12.9-inch 3rd, 4th, 5th and 6th generation
    • iPad Pro 11-inch: 1st, 2nd, 3rd and 4th generation
    • iPad Air 4th and 5th generation
    • iPad mini 6th generation

    ये भी पढ़ेंः Apple Let Loose 2024: नए iPad Pro के साथ लॉन्च हुए Apple Pencil Pro और Magic Keyboard, जानें कीमत और खूबियां

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Apple Pencil Pro सपोर्टेड डिवाइस

    iPad Pro 13-inch M4

    iPad Pro 11-inch M4

    iPad Air 13-inch M2

    iPad Air 11-inch M2

    Apple Pencil Pro के खास फीचर्स

    Apple Pencil Pro को कुछ नए फीचर्स के साथ लाया गया है। ये फीचर्स Apple Pencil (2nd generation) में नहीं मिलते हैं-

    Barrel roll, Squeeze, Haptic feedback, Find My

    Barrel roll- शेप पेन और ब्रश टूल्स के ऑरिएंटेशन को बदलने के लिए पेंसिल के बैरल को रोटेट कर सकते हैं।

    Squeeze: टूल्स, लाइन वेट और कलर्स को स्विच करने के लिए palette को ओपन करता है।

    Find My: Apple Pencil को फाइंड माई ऐप पर खोजा सकता है।

    ये भी पढ़ेंः iPad Pro (2024) vs iPad Air (2024): Apple का कौन-सा टैबलेट रहेगा आपके लिए बेस्ट, जानिए सबकुछ

    ये भी पढ़ेंः Apple Let Loose 2024: एपल ने लॉन्च किए लेटेस्ट iPad Air और iPad Pro, जानिए कीमत और खूबियां