Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amazon की फेस्टिवल सेल से पहले ही इतना सस्ता मिल रहा Apple MacBook Air M4, जानें डील

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 10:15 PM (IST)

    अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल से पहले ही Apple MacBook Air M4 पर भारी प्राइस कट का फायदा मिल रहा है। पहले 99900 रुपये कीमत वाला ये पावरफुल और स्लिम लैपटॉप अब 85000 रुपये से कम दाम में उपलब्ध है। फोटो-वीडियो एडिटिंग से लेकर गेमिंग और रेंडरिंग तक ये बिना लैग के काम करता है। पोर्टेबल होने के कारण ये स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स दोनों के लिए बेस्ट चॉइस है।

    Hero Image
    MacBook Air M4 पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Apple MacBook Air M4, जिसे इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था, अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल से पहले ही बड़े प्राइस कट के साथ मिल रहा है। ये लैपटॉप अभी अमेजन पर 85,000 रुपये से कम में उपलब्ध है। अगर आप एक स्लिम और पावरफुल लैपटॉप ढूंढ रहे हैं जो सबकुछ कर सके, तो ये एक बेहतरीन ऑप्शन है। ये डिवाइस राइटिंग और फोटो एडिटिंग से लेकर गेमिंग और वीडियो रेंडरिंग तक सबकुछ बिना लैग के कर सकता है। ये सिर्फ 11.3mm पतला है और 1.24kg वजनी है, जिससे इसे कैरी करना आसान है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MacBook Air M4 की अमेजन पर डील

    MacBook Air M4 की असली कीमत 99,900 रुपये है; लेकिन अभी ग्राहक इसे सिर्फ 83,990 रुपये में खरीद सकते हैं, जिसमें फ्लैट 15,910 रुपये की छूट मिल रही है। ये कीमत 16GB + 256GB वेरिएंट के लिए है। इसके अलावा, SBI बैंक क्रेडिट कार्ड ट्रांज़ैक्शन पर 1,500 रुपये की और बचत होगी, जिससे नेट इफेक्टिव कीमत सिर्फ 82,490 रुपये रह जाएगी। इसके अलावा, पुराने डिवाइस के एक्सचेंज पर 4,100 रुपये तक का ट्रेड-इन ऑफर भी उपलब्ध है। साथ ही, शॉपर्स को नो-कॉस्ट EMI और EMI ऑप्शन भी मिलेंगे, जो 4,072 रुपये प्रति महीने से शुरू होते हैं।

    MacBook Air M4 के स्पेसिफिकेशन

    ये लैपटॉप दो साइज़ में उपलब्ध है – 13 इंच और 15 इंच। Apple M4 MacBook Air में एल्युमिनियम यूनिबॉडी डिजाइन और लिक्विड रेटिना डिस्प्ले है, जो 500 निट्स तक की ब्राइटनेस ऑफर करता है। ये MagSafe चार्जिंग और दो Thunderbolt पोर्ट सपोर्ट करता है। इसमें 12MP सेंटर स्टेज कैमरा भी है, जो ऑटोमैटिकली फ्रेम एडजस्ट करता है और स्मूद वीडियो कॉलिंग सुनिश्चित करता है।

    इसके अलावा, M4 MacBook Air में लेटेस्ट Siri अपडेट्स मिलते हैं, जिनसे यूजर्स आसानी से वॉयस और टेक्स्ट कमांड के बीच स्विच कर सकते हैं। आप Siri से हजारों Mac-रिलेटेड सवाल पूछ सकते हैं, जिसमें स्टेप-बाय-स्टेप गाइडेंस भी शामिल है। इसमें ChatGPT इंटीग्रेशन और राइटिंग टूल्स के जरिए AI-पावर्ड असिस्टेंस भी मिलता है। साथ ही, दावा किया गया है कि ये 18 घंटे तक की बैटरी लाइफ देता है।

    यह भी पढ़ें: iOS 26 अपडेट आते ही परेशान हुए यूजर्स, बैटरी ड्रेन और ओवरहीटिंग जैसी दिक्क्तों की कर रहे शिकायत