iOS 26 अपडेट आते ही परेशान हुए यूजर्स, बैटरी ड्रेन और ओवरहीटिंग जैसी दिक्क्तों की कर रहे शिकायत
iOS 26 अपडेट आते ही यूजर्स को परेशान कर रहा है। सोशल मीडिया पर लोग बैटरी ड्रेन ओवरहीटिंग कॉलिंग और डिस्प्ले जैसी बेसिक दिक्कतों की शिकायत कर रहे हैं। Apple का दावा है कि अपडेट सिक्योरिटी और परफॉर्मेंस बढ़ाने के लिए है लेकिन iPhone और iPad यूजर्स का कहना है कि डिवाइस अब स्लो और बग से भरे हुए हैं। कंपनी जल्द फिक्स लाने का वादा कर रही है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। iOS 26 अपडेट की शुरुआत से ही यूजर्स को परेशान कर रहा है। सोशल मीडिया पर लोग बैटरी ड्रेन, ओवरहीटिंग, कॉलिंग और डिस्प्ले जैसी बेसिक फंक्शन्स में गड़बड़ियों की शिकायत कर रहे हैं। Apple ने परफॉर्मेंस और सिक्योरिटी अपग्रेड का दावा किया था, लेकिन iPhone और iPad यूज़र्स का कहना है कि डिवाइस अब धीमे, अनरिलायबल और बग से भरे लग रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी जल्द ही फिक्स के लिए नया पैच जारी करेगी।
iOS 26 अपडेट के बाद आ रही कॉमन परेशानियां
ओवरहीटिंग और बैटरी ड्रेन
कई यूज़र्स का कहना है कि iPhone जल्दी गरम हो रहा है और बैटरी भी पहले से तेज खत्म हो रही है।
यूज़र @VerdeSelvans ने लिखा:
'डिवाइस जल्दी गरम हो रहा है (Apple का कहना है ये नॉर्मल है, तो मैं अगले हफ्ते तक देखूंगा)। बैटरी लाइफ थोड़ी खराब हो गई है।'
टेक कमेंटेटर @nixCraft ने जोड़ा:
'iOS 26 सिर्फ बग से भरा UI ही नहीं है, बल्कि ये पुराने iPhones पर बैटरी और जल्दी खा रहा है। Apple का सॉफ्टवेयर क्वालिटी /dev/null जा रहा है।'
डिस्प्ले और ब्राइटनेस की गड़बड़ियां
अपडेट के बाद स्क्रीन ब्राइटनेस और डिस्प्ले ओरिएंटेशन में भी दिक्कत आ रही है।
@VerdeSelvans ने नोट किया:
'एक स्क्रीन ब्राइटनेस बग है जिससे फोन बिना वजह डिम हो जाता है।'
एक और यूजर @JotaTheSlotta ने रोटेशन फेल्योर की शिकायत की:
'क्या किसी और को iOS 26 में पोर्ट्रेट से लैंडस्केप मोड में रोटेशन की दिक्कत आ रही है? YouTube, Safari या दूसरे ऐप्स पर बिल्कुल नहीं हो रहा। सेटिंग्स भी सही हैं।'
ऐप फ्रीज और लैग
कुछ यूजर्स को ऐप्स के बीच स्विच करने में दिक्कत आ रही है।
@Techuchit ने रिपोर्ट किया:
'iOS 26 इंस्टॉल करने के बाद नोटिस किया कि ऐप स्विच करते वक्त लैग है। और जिस ऐप आइकॉन को टैप करते हैं, कई बार वो बैकग्राउंड में रन हो रहे ऐप पर रीडायरेक्ट नहीं करता।'
इसके अलावा, WhatsApp में भी गड़बड़ियां देखी जा रही हैं।
iPad-स्पेसिफिक बग्स
iPadOS 26 पर चल रहे यूजर्स को और भी ज्यादा दिक्कतें हो रही हैं।
@ChowaKaumba ने M1 iPad Pro पर एक्सपीरियंस शेयर किया:
'iPad OS 26 और iOS 26 दोनों अभी बग से भरे हैं। विंडोज फीचर गड़बड़ है। कीबोर्ड घंटों तक सही से काम नहीं किया। मेरा डिवाइस लगभग फ्रीज़ हो गया है।'
कनेक्टिविटी और कॉल फेल्योर
कुछ यूजर्स का कहना है कि अपडेट के बाद बेसिक फोन फंक्शन भी डिस्टर्ब हो गए हैं।
@shax_10 ने लिखा:
'#iOS26update बहुत ही खराब है! लग और बग की वजह से कॉल करना या रिसीव करना नामुमकिन है। ऐप्स फ्रीज हो जाते हैं। @Apple फिक्स करो इसे।'
वहीं @titangadgetsug ने Apple की खुद की चेतावनी की तरफ इशारा किया:
'Apple ने खुद कहा था कि iOS अपडेट के बाद बग्स और परफॉर्मेंस इश्यूज जैसे ओवरहीटिंग और इंटरनेट प्रॉब्लम आ सकती हैं।'
एक्सेसिबिलिटी इश्यूज
कुछ यूज़र्स को एक्सेसिबिलिटी सेटिंग्स भी काम नहीं कर रही हैं।
@so_weird_guy ने कहा:
'iOS 26 बेकार है। सबकुछ गड़बड़ और अनरिलायबल लग रहा है। मेरे पास ब्लैक-व्हाइट फिल्टर ऑन है ताकि फोन यूज कम करूं, लेकिन अपडेट के बाद ये चल ही नहीं रहा। Apple ने सब बिगाड़ दिया।'
iOS 26 is shit.
— Artem 🤙 (@so_weird_guy) September 17, 2025
Everything feels wonky and unreliable. I have black&white filter to reduce the usage of phone, and with it on, it’s not possible to use it after update.
Damn, Apple. pic.twitter.com/oLFtmn1h1u
#iOS26update such a horrible update! Laggy and bug issues, can’t make or receive calls, can’t even access the apps without it freezing! @Apple fix this!
— AnonymousID (@shax_10) September 17, 2025
Apple issued a warning telling users who update to iOS 26 they might receive several bugs and performance issues including Overheating and Internet Issues. pic.twitter.com/Hn78g4MY4r
— Titan Gadgets (@titangadgetsug) September 17, 2025
iOS 26 isn't just a poorly executed UI with bugs; it also eats up battery life faster on older iPhones. Apple software quality is going to /dev/null
— nixCraft 🐧 (@nixcraft) September 17, 2025
iPad OS 26 and iOS 26 are currently a glitchy mess. The windows feature is buggy. I couldn’t use my Keyboard properly for hours. It’s basically fried my device and I’m using the M1 iPad Pro #iOS26 #AppleEvent #iPad #iPadOS26 @Apple pic.twitter.com/bdM16RRB0L
— Ba Ba Black Sheep (@ChowaKaumba) September 16, 2025
Anyone having issues on iOS 26 with the rotation when going from portrait to landscape mode? I can’t do it at all on YouTube, safari or other apps. And all setting are correct I believe in and out of apps.
— JotaTheSlotta (@JotaTheSlotta) September 13, 2025
Updated to iOS 26 and noticed a bug: when switching between apps, there’s a latency. Also, the app icon you tap doesn’t always redirect properly to the app running in the background. #Apple #IOS26 pic.twitter.com/I7vzp455xo
— Tech Uchit (@Techuchit) September 15, 2025
iOS 26 after 24 hours, here are my issues:
— Bradley (@VerdeSelvans) September 17, 2025
– The device gets hot easily (Apple said this is normal, so I’ll wait and see until next week).
– Battery life is slightly worse.
– There’s a screen brightness bug that makes the phone dim for no reason.
– WhatsApp bug.
That's it. pic.twitter.com/iJJR2hBNRD
Apple इसको कैसे ठीक करेगा?
Apple का कहना है कि अपडेट सिक्योरिटी, स्टेबिलिटी और नए फीचर्स के लिए जरूरी हैं। कंपनी ने माना कि मेजर रिलीज़के बाद कुछ समय तक बैकग्राउंड टास्क चलते हैं, जैसे री-इंडेक्सिंग और ऐप अपडेट्स, जिससे ओवरहीटिंग और बैटरी ड्रेन हो सकता है।
Apple ने साफ किया है कि जल्द ही छोटे अपडेट्स (जैसे iOS 26.1) लाकर बग फिक्स और परफॉर्मेंस इंप्रूवमेंट दिए जाएंगे।
फिलहाल यूज़र्स को अगले पैच का इंतजार करना होगा, जो आमतौर पर मेजर अपडेट के कुछ हफ्तों बाद आ जाता है।
यह भी पढ़ें: Instamart की मेगा सेल शुरू, 90% तक मिल रही है छूट; 10 मिनट में पहुंचेंगे प्रोडक्ट्स
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।