Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Airtel के इन प्लान्स के साथ मिलता है Netflix का फ्री सब्सक्रिप्शन, अनलिमिटेड डेटा के साथ है कई बेनिफिट्स

    Updated: Fri, 01 Mar 2024 06:31 PM (IST)

    Airtel अपने कस्टमर्स के लिए कई खास प्लान लाता रहता है। आज हम आपको एयरटेल के उन प्लान के बारे में बताएंगे जिसके साथ आपको अनलिमिटेड डेटा और अन्य बेनिफिट्स के साथ-साथ नेटफ्लिक्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। इस प्लान में पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों प्लान शामिल है। आइए एयरटेल के इन प्लान के बारे में विस्तार से जानते हैं।

    Hero Image
    Airtel के इन प्लान्स के साथ मिलता है Netflix का फ्री सब्सक्रिप्शन

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एयरटेल भारत में मुख्य टेलीकॉम ऑपरेटर्स में गिना जाता है। यह अपने कस्टमर्स के लिए बहुत से प्लान लाता है, जिसमें प्रीपेड और पोस्टपैड प्लान दोनों शमिल है। यहां हम आपको बताएंगे कि एयरटेल के कौन से ऐसे प्लान है , जिसमें नेटफ्लिक्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां हम ऐसे पोस्टपेड और प्रीपेड प्लान के बारे में बताएंगे, जिसमें नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जाता हैं। इन प्लान की कीमत 1000 रुपये से अधिक है। आइये इनके बारे में जानते हैं।

    एयरटेल का 1,199 रुपये का प्लान

    • ये एयरटेल का पोस्टपेड प्लान है,जिसकी कीमत 1,199 रुपये है।
    • यह एक मासिक पोस्टपेड प्लान है, जो अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100SMS, 150GB डेटा के साथ-साथ नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम और डिज्नी + हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
    • यह प्लान अनलिमिटेड 5G डेटा के लिए भी योग्य है।

    यह भी पढ़ें- Elon Musk ने OpenAI पर किया केस, सीईओ Sam Altman पर एग्रीमेंट तोड़ने का लगाया आरोप

    एयरटेल का 1,499 रुपये वाला प्लान

    • एयरटेल का 1,499 रुपये वाला प्लान भी पोस्टपेड प्लान है, ये भी हम महीने अपडेट किया जाता है।
    • इस प्लान के साथ आपको 200GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS की सुविधा मिलती है।
    • 1499 रुपये प्लान नेटफ्लिक्स बेसिक, अमेजन प्राइम और डिज्नी+ हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन के साथ आता है। साथ ही यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगा।

    एयरटेल का 1,499 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

    • ये एयरटेल का सबसे लेटेस्ट प्लान है , जिसकी कीमत 1,499 रुपये है। इसमें भी कस्टमर्स को नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा।
    • इस प्रीपेड प्लान के साथ नेटफ्लिक्स का बेसिक सब्सक्रिप्शन आता है जिसकी कीमत 199 रुपये है।
    • इसके अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रति दिन 100SMS, 3GB दैनिक डेटा, अनलिमिटेड 5G डेटा और एयरटेल थैंक्स बेनिफिट्स भी मिलते हैं।

    यह भी पढ़ें- 128GB स्टोरेज और 5000mAh बैटरी वाले Nokia G42 5G स्मार्टफोन का नया वेरिएंट हुआ लॉन्च, यहां जानें डिटेल

    comedy show banner
    comedy show banner