Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बारिश में AC दे ये 4 वार्निंग साइन तो समझिए होने वाला है खराब, लास्ट वाला तो सबसे जरूरी

    Updated: Sun, 06 Jul 2025 03:30 PM (IST)

    बारिश के मौसम में एयर कंडीशनर (AC) का सही इस्तेमाल जरूरी है। AC के खराब होने से पहले कुछ संकेत मिलते हैं जैसे अजीब आवाजें आना अपने आप चालू-बंद होना खराब कूलिंग और जलने की गंध आना। इन संकेतों को अनदेखा न करें। समय रहते ध्यान देने से AC को सुरक्षित रख सकते हैं और संभावित दुर्घटनाओं से बच सकते हैं।

    Hero Image
    बारिश में AC दे ये 4 वार्निंग साइन तो समझिए होने वाला है खराब

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। देश के कई इलाकों में मानसून ने दस्तक दे दी है। बीच-बीच में हो रही बारिश ने उमस और गर्मी बढ़ा दी है। ऐसे में इस उमस भरी चिलचिलाती गर्मी से राहत सिर्फ एयर कंडीशनर ही दे सकता है। घर से लेकर ऑफिस तक हर जगह ये जरूरत बन गया है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अगर एयर कंडीशनर का सही तरीके से इस्तेमाल न किया जाए तो ये ब्लास्ट भी कर सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AC के ब्लास्ट होने और जलने की ऐसी घटनाएं कई बार सामने आ चुकी हैं। एक्सपर्ट्स का भी कहना है कि अगर समय रहते कुछ संकेतों पर ध्यान दिया जाए तो न सिर्फ आप AC को सुरक्षित रख सकते हैं बल्कि अपने परिवार को भी सुरक्षित रख सकते हैं। चलिए आज हम आपको AC खराब होने से पहले के वो संकेत बताते हैं, जिससे आप जान सकते हैं कि आपका एयर कंडीशनर खराब होने वाला है।

    AC खराब होने से पहले मिलते हैं ये 4 संकेत

    अजीब आवाजें आना

    अगर AC से खड़खड़ाहट या हल्की खट-पट की आवाज आती है तो इसे बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें। यह AC के खराब होने का संकेत हो सकता है। दरअसल, लगातार इस्तेमाल की वजह से इसके अंदरूनी हिस्सों में कुछ खराबी आ सकती है, जिसकी वजह से यह अजीब सी आवाज आने लगती है। ऐसे में आपको इसे बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए, वरना बाद में इसे ठीक करवाने के लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं।

    अपने आप ऑन ऑफ होना

    कई बार एसी खराब होने से पहले ही अपने आप चालू और बंद होने लगता है। यह कोई तकनीकी समस्या हो सकती है या सप्लाई में कोई दिक्कत हो सकती है। ऐसे में आपको इसे बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए, वरना यह किसी दिन बड़े शॉर्ट सर्किट का कारण बन सकता है।

    खराब कूलिंग

    कई बार AC कमरे के एक हिस्से में बहुत ज्यादा कूलिंग कर देता है जबकि दूसरे हिस्से में गर्मी महसूस होती है। यह भी इस बात का संकेत है कि AC का सिस्टम ठीक से काम नहीं कर रहा है। ऐसे में आपको इसे बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

    जलने की गंध

    अगर आपके AC से किसी भी तरह की जलने की गंध या दुर्गंध आ रही है तो आपको इसे बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए और तुरंत एसी को बंद कर देना चाहिए और इसके बाद जब तक एक्सपर्ट न आ जाए तब तक AC को बिल्कुल भी चालू न करें। इसके कारण नहीं तो कोई बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है।

    यह भी पढ़ें: AC से पानी टपकने की समस्या से हैं परेशान? तो इन टिप्स से पाएं राहत