Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस ट्रिक से किसी दूसरे स्मार्टफोन की स्क्रीन को अपने फोन की स्क्रीन पर करें एक्सेस, जानें कैसे

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Mon, 25 Dec 2017 04:00 PM (IST)

    किसी दूसरे के स्मार्टफोन की स्क्रीन अपने फोन पर एक्सेस करना चाहते हैं? इस ट्रिक को करें फॉलो

    Hero Image
    इस ट्रिक से किसी दूसरे स्मार्टफोन की स्क्रीन को अपने फोन की स्क्रीन पर करें एक्सेस, जानें कैसे

    नई दिल्ली(टेक डेस्क)। PC पर रिमोट डेस्कटॉप एक्सेस यानि दूर कहीं बैठकर अपने या किसी दूसरे कंप्यूटर को एक्सेस करने के बारे में तो आप शायद जानते ही होंगे। अब जानिए वो शॉर्टकट तरीका, जिससे आप अपने एंड्रॉएड फोन पर किसी भी दूसरे व्यक्ति का स्मार्टफोन एक्सेस कर सकते हैं। यानि सिर्फ 10 सेकेंड में आप किसी भी दूसरे फोन की स्क्रीन समेत उसकी सारी फाइलें अपने फोन की स्क्रीन पर देख पाएंगे। इस ट्रिक से आपके बहुत सारे काम आसान हो जाएगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टेप 1: अपने फोन में सबसे पहले Inkwire Screen Share + Assist ऐप को गूगल प्ले् स्टोमर से इंस्टॉोल कर लें। ऐप खुलने पर सबसे पहले आपको ऐप में एक स्क्रीन नजर आएगी। जिसमें ऊपर की ओर लिखा होगा Share और नीचे Access का बटन लगा होगा। अगर आप अपने फोन की स्क्रीन किसी दूसरे फोन पर ट्रांसफर या डिस्ले करना चाहते हैं तो आपको शेयर बटन पर टैप करना होगा। अगर आप किसी दूसरे फोन पर मौजूद किसी प्रॉब्लम का सोल्यूशन देने के लिए उसे एक्सेस करना चाहते हैं तो Access बटन पर क्लिक करें।

    स्टेप 2: Inkwire ऐप में शेयर बटन पर टैप करने से आपको एक 12 अंकों का एक कोड मिलेगा। उस कोड को मैसेज या व्हाट्सएप द्वारा उस फोन पर भेजें, जिस पर आपके फोन की स्क्रीन ट्रांसफर करनी है। आप कॉपी लिंक या सेंड लिंक ऑप्शरन से भी यह काम कर सकते हैं। इसके बाद सामने वाला यूजर अपने फोन के Inkwire ऐप में जाएगा और Access पर क्लिक करेगा। इसके बाद मैसेज मे मिले कोड को वो वहां ब्लैं क कोड की स्पेsस में फिल करके ओके करेगा।

    स्टेप 3: OK करने के बाद एक्सेंस करने वाले यूजर के फोन पर आपके फोन की स्क्रीन दिखाई देने लगेगी। अगर आपको सामने वाले यूजर के फोन की स्क्रीन अपने स्मार्टफोन पर देखनी हो तो यही प्रोसेस उलट जाएगा। यानि कि सामने वाला यूजर शेयर पर क्लिक करेगा आप उसके द्वारा भेजे गए कोड को एक्सेवस करेंगे।
     

    यह भी पढ़ें: 

    कम कीमत में खरीदना चाहते हैं पावरबैंक तो ये हैं बेस्ट ऑप्शन

    किसी भी इमेज को मिनटों में कर सकते हैं रिसाइज, यह है तरीका

    कम बजट में आने वाले बेस्ट 32 इंच टीवी, खास फीचर्स से हैं लैस