Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AC vs Cooler vs Fan: कहां होती है बिजली की ज्यादा खपत, समझें बिजली बिल की पूरी कैलकुलेशन

    Updated: Tue, 07 May 2024 07:00 PM (IST)

    आप भी गर्मी को कम करने के लिए अपने घर में पंखा कूलर या एसी का इस्तेमाल कर रहे होंगे क्या आपके जेहन में यह सवाल आया कि कूलिंग की इन सुविधाओं के साथ आपको महीने के आखिर में कितने रुपये की चपत लगने वाली है।इस आर्टिकल में आपको AC vs Cooler vs Fan को इस्तेमाल करने के साथ बिजली की खपत और बिल की कैलकुलेशन समझा रहे हैं।

    Hero Image
    AC vs Cooler vs Fan: कहां होती है बिजली की ज्यादा खपत

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। देश के अधिकतर राज्यों में गर्मी की शुरुआत हो चुकी है। मई का महीना शुरू हो चुका है और कई लोग अपने-अपने घरों में कूलिंग के लिए फैन से लेकर कूलर एसी तक का जुगाड़ कर चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आप भी गर्मी को कम करने के लिए अपने घर में पंखा, कूलर या एसी का इस्तेमाल कर रहे होंगे, क्या आपके जेहन में यह सवाल आया कि कूलिंग की इन सुविधाओं के साथ आपको महीने के आखिर में कितने रुपये की चपत लगने वाली है।

    इस आर्टिकल में आपको AC vs Cooler vs Fan को इस्तेमाल करने के साथ बिजली की खपत और बिल की पूरी कैलकुलेशन ही समझाने की कोशिश करेंगे-

    AC vs Cooler vs Fan: कहां होती है बिजली की ज्यादा खपत

    हम यहां एसी, कूलर और पंखे को दिनभर में 12 घंटे इस्तेमाल करने के साथ बिजली बिल की कैलकुलेशन समझा रहे हैं। इन 12 घंटों में 4 घंटे दिन के और 8 घंटे रात के मान सकते हैं। वहीं, बिजली की पर यूनिट का खर्च 6 रुपये मान कर चल रहे हैं-

    हर घंटे कहां बिजली की कितनी खपत

    • फैन के साथ हर घंटे एवरेज पावर कंजम्प्शन 60 वॉट होती है।
    • कूलर के साथ हर घंटे एवरेज पावर कंजम्प्शन 200 वॉट होती है।
    • एसी के साथ हर घंटे एवरेज पावर कंजम्प्शन 1500 वॉट होती है।

    हर दिन कहां बिजली की कितनी खपत

    • फैन के साथ हर दिन एवरेज पावर कंजम्प्शन 12 घंटे x 60 वॉट = 720 वॉट, 0.72 यूनिट होती है।
    • कूलर के साथ हर दिन एवरेज पावर कंजम्प्शन 12 घंटे x 200 वॉट = 2400 वॉट, 2.4 यूनिट होती है।
    • एसी के साथ हर दिन एवरेज पावर कंजम्प्शन 12 घंटे x 1500 = 18000 वॉट, 18 यूनिट होती है।

    महीने के अंत में बिजली का कितना बिल

    • फैन के साथ हर महीने बिजली का बिल= 0.72 यूनिट X 30 दिन X 6 रुपये = 129.6 रुपये
    • कूलर के साथ हर महीने बिजली का बिल= 2.4 यूनिट X 30 दिन X 6 रुपये = 432 रुपये
    • एसी के साथ हर महीने बिजली का बिल= 18 यूनिट X 30 दिन X 6 रुपये = 3240 रुपये

    ये भी पढ़ेंः AC Buying Guide: एसी खरीदने की कर रहे हैं प्लानिंग तो इन बातों का जरूर रखें ख्याल; वरना हो जाएगा बड़ा नुकसान