Move to Jagran APP

AC Cooling Tips: एसी ढंग से नहीं कर रहा काम, ऐसे मिनटों में पता लगाएं क्‍या हो गई खराबी

गर्मियों के सीजन में बिना एयर कंडीशनर के समय बिताना बहुत मुश्किल है। एक यही उपकरण होता है जो गर्मी से राहत दिलाता है। लेकिन कई बार इसमें कमी आने के कारण हम डायरेक्ट रिपेयर करवाने की सोच लेते हैं। जबकि उससे पहले आपको इन तरीकों से उसकी जांच कर लेनी चाहिए। कुछ ऐसी कमियां होती हैं जो घर पर ही ठीक हो सकती हैं।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Published: Sat, 06 Apr 2024 07:00 PM (IST)Updated: Sat, 06 Apr 2024 07:00 PM (IST)
AC में आई खराबी चेक करने के लिए आपको ये तरीके अपनाने चाहिए।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। गर्मियों के सीजन नें AC का जमकर इस्तेमाल किया जाता है। बिना इसके समय बिताना भी चिलचिलाती गर्मी में मुश्किल हो जाता है। लेकिन अक्सर होता है कि एयर कंडीशनर में कमी आ जाती है या वह कूलिंग देना कम कर देता है। जिससे परेशान होकर हम उसे रिपेयर करवाने की प्लानिंग कर लेते हैं। अगर इस स्थिति में कुछ छोटी-छोटी चीजों पर ध्यान दिए जाए तो ये परेशानी घर ही ठीक हो सकती है।

AC मोटर की जांच

अगर आपके AC ने अचानक से कूलिंग देना कम कर दिया है तो इसका कारण एसी मोटर में आई खराबी हो सकता है। बेहतर कूलिंग प्राप्त करने के लिए इसे ठीक करा लेना चाहिए। आप मैनेनिक घर बुलाकर भी एसी रिपेयर करवा सकते हैं।

कंप्रेसर में आई खराबी

कंप्रेसर एयर कंडीशनर के लिए अहम भूमिका निभाता है। अगर कंप्रेसर में खराबी है तो किसी भी कीमत पर आपको एसी से अच्छी कूलिंग नहीं मिलेगी। इसलिए आपको इसमें छोटी सी भी कमी का संकेत मिलने पर ठीक करा लेना चाहिए।

कंडेनसर कॉइल्स का रखरखाव

यह किसी भी AC के लिए सबसे जरूरी हिस्सों में से एक होता है। कंडेनसर कॉइल्स एसी की बाहरी यूनिट में दिखाई देता है। अगर ये ढंग से काम नहीं कर रहा है तो इसका इफेक्ट कूलिंग पर पड़ता है। इसलिए इसमें आई खराबी को दरकिनार नहीं करना चाहिए। बल्कि तुरंत इसे सही करवा लेना चाहिए।

थर्मोस्टेट सेटिंग

थर्मोस्टेट सेटिंग एसी के तापमान को सेट करने में जरूरी भूमिका निभाती है। साथ में ऑन-ऑफ में भी इसकी भूमिका है। अगर एसी काम करना बंद कर देता है तो उसका एक मतलब थर्मोस्टेट में आई खराबी भी हो सकता है। इसके खराब होने के कारण इसके साथ बार-बार छेड़छाड़ करना होता है।

ये भी पढ़ें- AC Tips: एक घंटे में कितनी बिजली की खपत करता है आपका एसी, ऐसे कर लें चुटकियों में चेक


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.