Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AC Buying Guide: नया एयर कंडीशनर खरीदने से पहले जान लें ये 5 जरूरी बातें, वरना होगा भारी नुकसान

    AC Buying Guide 2023 एयर कंडीशनर खरीदने से पहले कुछ ऐसे जरूरी पॉइंट्स का खयाल रखना जरूरी होता है जिससे आप अपने लिए एक परफेक्ट AC चुन सकते हैं। इन पॉइंट्स की जानकारी हमने नीचे दी है। (फोटो-जागरण)

    By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Thu, 08 Jun 2023 02:20 PM (IST)
    Hero Image
    AC Buying Guide 2023 Everything You Need to Know in Hindi

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। एसी कभी लग्जरी हुआ करता था और अब यह जरूरत बन गया है। भारत निस्संदेह एसी के लिए सबसे लोकप्रिय बाजारों में से एक है। गर्मियों में कई क्षेत्रों में तापमान 45 डिग्री से ऊपर चला जाता है। हर साल गर्मियां तेज होती जा रही हैं और लोगों के पास एसी खरीदने के अलावा कोई विकल्प नहीं रह गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टोर पर जाने या इसे ऑनलाइन ऑर्डर करने से पहले कई अन्य चीजों को ध्यान में रखना चाहिए। एयर कंडीशनर खरीदने से पहले कुछ ऐसे जरूरी पॉइंट्स का खयाल रखना जरूरी होता है, जिससे आप अपने लिए एक परफेक्ट AC चुन सकते हैं। इन पॉइंट्स की जानकारी हमने नीचे दी है।

    1. कमरे के साइज को ध्यान में रखें

    AC खरीदने से पहले अपने कमरे का साइज फिक्स कर लें। पहली बात यह ध्यान रखनी चाहिए कि आप जो एयर कंडीशनर खरीदने वाले हैं, उसे कितने बड़े कमरे में लगाना है। कई बार हम छोटे कमरे के लिए जरुरत से ज्यादा कैपेसिटी वाला  AC या बड़े कमरे के लिए कम क्षमता का AC खरीद लेते हैं।

    AC खरीदते समय उसका साइज का ध्यान में रखना जरूरी है। यदि आप 100-120 sq ft साइज वाले रूम के लिए एयर कंडीशनर लेने वाले हैं, तो आपके लिए 1-टन का AC लेना सही रहेगा।  यदि कमरे का साइज इससे अधिक है, तो आप 1.5 टन या 2.0 टन वाला AC खरीद सकते हैं। 

    2. एसी के लिए स्टार रेटिंग चेक करें 

    स्टार रेटिंग प्रणाली मुख्य रूप से एक विद्युत उपकरण की ऊर्जा दक्षता का प्रतिनिधित्व करती है। स्टार की संख्या 1 से 5 स्टार तक की ऊर्जा दक्षता को दर्शाती है, जहां 5-स्टार लेबल हाई पावर कंजम्प्शन है। एक 5-स्टार एयर कंडीशनर कम ऊर्जा का उपयोग करते हुए 3-स्टार एयर कंडीशनर की तुलना में बेहतर ढंग से संचालित होता है और कहीं बेहतर परफॉरमेंस करता है। यह 3-स्टार एसी की तुलना में अधिक तेजी से जगह को ठंडा करता है और पर्यावरण के अनुकूल है क्योंकि यह कम से कम ऊर्जा की खपत करता है।

    3. Split या Window AC?

    स्प्लिट और विंडो एसी दोनों अपने हिसाब से सही हैं। हालांकि, इन दोनों को फिट करने का तरीका अलग होता है। बता दें, विंडो एसी आमतौर पर खिड़की के आसपास फिट होता है। वहीं, स्प्लिट एसी को आप किसी भी दीवार पर लगा कर सकते हैं। इनकी कीमत में भी अंतर होता है। जहां विंडो एसी कम फीचर्स और कम कीमत में आते हैं, वहीं, स्प्लिट एसी महंगे होते हैं, लेकिन कई फीचर से लैस होते हैं। 

    4. इन्वर्टर और नॉन-इन्वर्टर एसी के बीच अंतर

    इन्वर्टर और नॉन-इन्वर्टर एसी एयर कंडीशनर में दो अलग-अलग टेक्नोलॉजी हैं जो काफी लोकप्रिय हो गई हैं। हालाँकि, इन्वर्टर एयर कंडीशनर कम ऊर्जा की खपत करते हैं और अधिक महंगे भी होते हैं। एक इन्वर्टर एसी कंप्रेसर लगातार काम करता है और आवश्यकतानुसार बिजली के उपयोग को संशोधित करता है। यही कारण है कि इन्वर्टर एसी नॉन-इन्वर्टर एसी की तुलना में कम ऊर्जा का उपयोग करते हैं।

    5. AC में ये फीचर्स होना जरूरी 

    इन दिनों, कई हाई-एंड एयर कंडीशनर वाई-फाई (या ब्लूटूथ) कनेक्टिविटी जैसी स्मार्ट क्षमताओं को शामिल करते हैं। इन क्षमताओं की मदद से, एसी को आपके स्मार्टफोन या वॉयस असिस्टेंट सेवा से जोड़ा जा सकता है, जिससे आप कमरे में तापमान को कंट्रोल कर सकते हैं, भले ही आप वहां न हों या अपने घर से दूर हों। आपके स्मार्टफोन (एलेक्सा, गूगल असिस्टेंट, या सिरी) या स्मार्ट स्पीकर पर वॉयस असिस्टेंट का इस्तेमाल एसी को कंट्रोल करने के लिए भी किया जा सकता है। ऐसे मॉडल चुनें जो एलेक्सा, गूगल असिस्टेंट, या होमकिट के साथ आता हो।