Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस गर्मी AC खरीदने से पहले साइज और फीचर्स समेत इन बातों पर भी दें खास ध्यान

    AC खरीदते समय कमरे का साइज AC के फीचर्स एयरफ्लो और कई कारक देख लेने चाहिए। इसी बाबत हम आपको बता रहे हैं कि AC खरीदने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए

    By Sakshi PandyaEdited By: Updated: Sat, 30 Mar 2019 09:12 PM (IST)
    इस गर्मी AC खरीदने से पहले साइज और फीचर्स समेत इन बातों पर भी दें खास ध्यान

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। गर्मियों ने अब दस्तक दे दी है और यह वही समय है जब या तो आप अपने पुराने AC को रिपेयर करवाने या सर्विस करवाने कि सोचते हैं। अगर आपका AC पुराना हो गया है और आने वाली गर्मियों के लिए तैयार नहीं है या उसमें पहले भी कमरे कि ठीक से कूलिंग न होने कि परशानी आ रही थी तो हो सकता है कि उसके कंप्रेसर में परेशानी हो। अगर यह कारण नहीं है तो एक कारण यह भी हो सकता है कि आपने अपने कमरे के साइज के हिसाब से AC का चुनाव ना किया हो। AC खरीदते समय कमरे का साइज, AC के फीचर्स, एयरफ्लो और कई कारक देख लेने चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी बाबत हम आपको बता रहे हैं कि AC खरीदने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए:

    • सबसे जरुरी है कि कमरे के साइज के हिसाब से AC कि कैपेसिटी का चुनाव किया जाए।
    • 100 से 120 स्क्वायर फीट के कमरे के साइज के लिए 1 टन का AC सही रहेगा।
    • बड़े कमरों के मामले में, 1.5 से 2 टन का AC सही रहेगा।
    • कूलिंग इस बात पर भी निर्भर करती है कि कमरे में कितनी मात्रा में सनलाइट आती है। इस बात का भी ध्यान रखें।

    इसके अलावा इस बात से भी फर्क पड़ता है कि आपका घर कौन-सी मंजिल पर है? अगर आपका घर या फ्लैट टॉप लेवल पर है, जहां सूरज कि रौशनी सीधे पड़ती है तो आपको हाई कैपेसिटी का AC लेना चाहिए। दूसरी चीज यह कि आप किस टाइप का AC लेने कि योजना बना रहे हैं। सभी जानते हैं कि AC दो तरह के आते हैं- विंडो और स्प्लिट। विंडो AC किफायती होते हैं। वहीं, स्प्लिट AC ब्लोअर और कंप्रेसर, दो भाग में आते हैं। कंप्रेसर को कमरे के बाहर रखा जाता है और ब्लोअर को कमरे के अंदर रखा जाता है। दोनों को ही सही तरीके से कूलिंग करने के लिए वेंटिलेशन के स्पेस कि जरुरत होती है।

    कमरे के साइज के आधार पर आप इन कैपेसिटी का AC ले सकते हैं:

    • 120sqft के समान या उससे कम का साइज होने पर 1.2 टन से कम का AC
    • 120sqft और 179sqft के बीच में 1.5 टन का AC लिया जा सकता है
    • 180sqft से अधिक का साइज होने पर 2 टन या उससे अधिक की कैपेसिटी का AC खरीदें

    यह भी पढ़ें:

    WhatsApp का नया फीचर बताएगा, कितने बार मैसेज हुआ है Forward

    Realme Mobile Bonanza Sale: Realme 3 से लेकर Realme U1 तक मिल रहा है डिस्काउंट

    Flipkart Mobile Bonanza Sale: Xiaomi, Samsung, Asus के लेटेस्ट स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है ऑफर