Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aadhaar Card Misuse: आपके आधार कार्ड का कब और कहां हुआ गलत इस्तेमाल, ऐसे लगाएं खुद पता

    Updated: Mon, 22 Apr 2024 12:10 PM (IST)

    आधार कार्ड भारतीयों की पहचान से जुड़ा एक सरकारी डॉक्यूमेंट है। इस डॉक्यूमेंट का इस्तेमाल हर दूसरे काम में होता है। यही वजह है कि हर दूसरे आधार कार्ड होल्डर को कई बार आधार कार्ड फोटोकॉपी करवाने की जरूरत पड़ती रहती है। हालांकि ऐसे में आधार कार्ड के मिस यूज (Aadhaar Card Misuse) होने को लेकर भी डर बना रहता है।

    Hero Image
    आपके आधार कार्ड का कब और कहां हुआ गलत इस्तेमाल, ऑनलाइन खुद लगाएं पता

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। आधार कार्ड भारतीय नागरिकों की पहचान से जुड़ा जरूरी डॉक्यूमेंट है। आधार कार्ड का इस्तेमाल लगभग हर दूसरे काम में होता है।

    ऐसे में कई बार आधार कार्ड की फोटोकॉपी करवाने की जरूरत भी पड़ती है। क्या आपके जेहन में कभी सवाल आया है कि कहीं आपके आधार कार्ड का कोई गलत इस्तेमाल (Aadhaar Card Misuse) तो नहीं कर रहा है। अगर हां, तो ये आर्टिकल आपकी इस दुविधा को कम करने का काम कर सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aadhaar Card Misuse का कैसे लगाएं पता

    क्या आप जानते हैं. यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) अपने यूजर्स को आधार कार्ड इस्तेमाल होने की हिस्ट्री चेक करने की सुविधा देती है।

    जी हां, आपका आधार कहां-कब किस काम के लिए इस्तेमाल हुआ है यह आप ऑनलाइन खुद चेक कर सकते हैं-

    • इसके लिए सबसे पहले UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट (https://resident.uidai.gov.in/) पर आना होगा।
    • अब Aadhaar Services के नीचे Aadhaar Authentication History ऑप्शन खोज कर इस पर क्लिक करना होगा।
    • अब आधार नंबर और सिक्योरिटी कोड एंटर कर Send OTP पर क्लिक करना होगा।
    • अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, इसे एंटर कर सबमिट करना होगा।
    • अब ऑथेंटिकेशन टाइप, डेट रेंज और OTP एंटर करना होगा।
    • ओटीपी को वेरिफाई करने के साथ ही आधार कार्ड इस्तेमाल होने की हिस्ट्री लिस्ट में चेक कर सकेंगे।

    बता दें, इस प्रॉसेस के साथ आधार कार्ड इस्तेमाल होने की 6 महीने की हिस्ट्री चेक कर सकते हैं।

    ये भी पढ़ेंः Masked Aadhaar Card: खुद को रखना है स्कैम से सेफ तो ये आधार कार्ड करें इस्तेमाल, जानें डाउनलोड करने का प्रोसेस

    आधार कार्ड गलत इस्तेमाल होने पर क्या करें

    अगर इस डेटा में आपको आधार कार्ड गलत इस्तेमाल होने की जानकारी मिलती है तो टोल फ्री नंबर 1947 पर कॉल कर इसकी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। इसके अलावा, help@uidai.gov.in पर ईमेल के जरिए भी शिकायत कर सकते हैं।

    ये भी पढ़ेंः Aadhaar Card: कितने तरह का होता है आधार कार्ड, कहां होता है इनका इस्तेमाल? जानिए सभी के फायदे

    comedy show banner
    comedy show banner