5000mAh की बैटरी और 48MP कैमरा वाले Samsung का दमदार फोन हुआ सस्ता, जानिए नई कीमत और खूबियां
Samsung ने तीसरी बार अपने फोन गैलेक्सी A34 की कीमतों में कटौती की है। बता दें कि इसे पिछले साल मार्च में लॉन्च किया गया था। इस फोन में 48MP ट्रिपल रियर कैमरा डाइमेंशन 1080 चिपसेट और 5000mAh की बैटरी मिलती है। इस बार कंपनी ने इस फोन की कीमत में 3500 रुपये की कटौती की है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। जानी मानी स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग अपने कस्टमर्स के लिए एक फायदे का सौदा लाई है। कंपनी अपने 5G फोन Samsung Galaxy A34 की कीमतों में कटौती कर दी है। आपको बता दें कंपनी ने इस फोन को 3500 रुपये का डिस्काउंट के साथ पेश कर रही है।
जैसा कि हम जानते है कि कंपनी ने हाल ही में गैलेक्सी A35 स्मार्टफोन को लॉन्च किया है, जिसके बाद कंपनी ने अपने गैलेक्सी A34 की कीमतों में कटौती की है। इस डिवाइस को पिछले साल मार्च में लॉन्च किया गया था और अब तक डिवाइस की कीमतों में तीन बार कटौती हो चुकी है। आइये इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानते हैं।
सैमसंग गैलेक्सी A34 की कीमत
- पिछली बार की कटौती के बाद इस फोन को 27,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया था।
- अब डिवाइस की कीमत में 3,500 रुपये की कटौती की गई है, जिसके बाद इसकी कीमत 24,499 रुपये हो गई है।
- आपको बतचा दें कि इस स्मार्टफोन को केवल 8GB रैम + 128 GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है और इसे हल्के हरे, काले, हल्के बैंगनी या सिल्वर कलर में पेश किया गया है।
यह भी पढ़ें - आपके फोन में छुपी हुई हैं कई जानकारियां, इन सीक्रेट कोड की मदद से जान जाएंगे सारे राज
Samsung Galaxy A34 के फीचर्स
डिस्प्ले-इस फोन में 6.6-इंच सुपर AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसमें FHD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथकॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन है।
प्रोसेसर- इस डिवाइस में मीडियाटेक डाइमेंशन1080 चिपसेट मिलता है, जिसे 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलता है।
कैमरा- Samsung Galaxy A34 में OIS के साथ 48MP प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रावाइड लेंस और 5MP मैक्रो लेंस के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसके अलावा इसमें 13MP फ्रंट कैमरा मिलता है।
बैटरी- इसमें 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है।
यह भी पढ़ें - Anant Ambani Birthday: 200 करोड़ रुपये की वॉच पहनते हैं अनंत अंबानी,देखें लग्जरी वॉच की कलेक्शन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।