Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन 5 तरीकों से मात्र 2 मिनट में बढ़ाएं एंड्रायड डिवाइज, स्पीकर व इयरफोन की वॉल्यूम

    हम आपको बता रहे हैं कुछ आसान तरीके जिनसे आप अपने एंड्रायड स्मार्टफोन पर कॉल वॉल्यूम बढ़ा सकते हैं।

    By Joyeeta BhattacharyaEdited By: Updated: Sat, 12 Aug 2017 01:00 PM (IST)
    इन 5 तरीकों से मात्र 2 मिनट में बढ़ाएं एंड्रायड डिवाइज, स्पीकर व इयरफोन की वॉल्यूम

    नई दिल्ली (जेएनएन)। मौजूदा समय में आने वाले एंड्रायड स्मार्टफोन इन-कॉल वॉल्यूम के साथ आते हैं लेकिन अगर आपको इससे ज्यादा वॉल्यूम में गाना सुनना पसंद है तो क्या करेंगे आप? फोन के स्पीकर के वॉल्यूम की एक सीमा होती है जिसे आप उससे ज्यादा नहीं बढ़ा सकते। ऐसे में आपको किसी दूसरे एप का सहारा लेना होता है। ये एप्स ज्यादातर एंड्रायड डिवाइसों के साथ काम करते हैं, जो आपको बेहतर इन-कॉल अनुभव देते हैं। यहां हम आपको बताएंगे कुछ आसान तरीके जिनसे आप अपने एंड्रायड स्मार्टफोन पर कॉल वॉल्यूम बढ़ा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वॉल्यूम बूस्टर

    वॉल्यूम बूस्टर एक एंड्रायड एप है, जिसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। यह एप आपके डिवाइस के वॉल्यूम को बढ़ाने में मदद करेगा। यदि आपने अपने डिवाइस को किसी एक्सेसरीज से प्लग किया है तो यह उसकी वॉल्यूम बढ़ाता है| जैसे की- लाउडस्पीकर वॉल्यूम, हेडसेट वॉल्यूम और ईयरफोन वॉल्यूम।

    Volume Booster for Android

    खूबियां
    • इससे आप अपने डिवाइस के सभी स्पीकर और टोन्स के लिए वॉल्यूम को बढ़ा सकते हैं।
    • यह फोन में प्लग किए गए ईयरफोन के वॉल्यूम को भी बढ़ाता है।

    खामियां
    • कॉल के दौरान वॉल्यूम बढ़ाने या कम करने में मुश्किल होती है।

    वॉल्यूम +

    वॉल्यूम प्लस एक और एंड्रायड एप है जो अधिकतर डिवाइस पर काम करता है। इसके साथ ही यह एप आपके डिवाइस की अधिकतम सीमा से भी ज्यादा वॉल्यूम को बढ़ाने में मदद करता है। इसके अलावा यह हेडसेट के वॉल्यूम, नोटिफिकेशन और रिंगटोन के लिए लाउडस्पीकर को भी बदल सकता है। हालांकि, यह डिवाइस में प्लग किए गए ईयरफोन के वॉल्यूम को नहीं बदलता है। इसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

    Volume+

    खूबियां
    • यह ज्यादातर एंड्रायड स्मार्टफोन में काम करता है।
    • यह आपको फोन के वॉल्यूम को बढ़ाने के लिए आसान इंटरफेस उपलब्ध कराता है।
    • इसमें एक इनबिल्ट इक्वलाइजर है जिसे आप अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं

    खामियां
    • यह आपको फोन मे प्लगइन ईयरफोन के वॉल्यूम को बढ़ाने की अनुमति नहीं देता है।

    डिवाइस के नॉयज कैंसिलेशन को एनेबल करें

    हाल में आने वाले ज्यादातर एंड्रायड स्मार्टफोन्स इन दिनों कॉल्स के दौरान नॉयज कैंसिलेशन करने की सेटिंग के साथ आते हैं। यह आपके बैकग्राउंड में हो रहे शोर को रद्द करता है और रिसीवर को बेहतर अनुभव देता है, लेकिन कुछ दूसरे डिवाइसों में यह दूसरे छोर से आने वाले शोर को भी ब्लॉक कर सकता है। इसके लिए आपको फोन की सेटिंग में जाकर फिर सेटिंग कॉल में जाना होगा। अगर आप नॉयज कैंसिलेशन / रिडक्शन का विकल्प दिख रहा है तो उसे एनेबल कर दें।

    Noise Cancellation

    नए कस्टम कर्नेल और कस्टम रोम

    अपने डिवाइस के वॉल्यूम को बढ़ाने के लिए आप दूसरे टूल्स की भी मदद ले सकते हैं। इसके लिए आपको डिवाइस के लिए एक नया कस्टम कर्नेल इंस्टॉल करना होगा। जिसके बाद कस्टम रोम को इंस्टॉल करें। आप अपने डिवाइस के लिए सबसे बेहतर और लेटेस्ट कर्नेल का पता लगाने के लिए XDA फोरम के माध्यम से ब्राउज कर सकते हैं जो आपके डिवाइस के कॉल वॉल्यूम को बढ़ाने में मदद करेगा। इसके साथ ही अपने डिवाइस में कस्टम रोम को भी इंस्टॉल करें। लेकिन ध्यान रहें कि यह विकल्प ज्यादा तकनीकी लोगों के लिए है और अगर आपको कस्टम रोम और रूटिंग का मतलब न पता हो तो यह तरीका आपके लिए नहीं है।

    Samsung In-Call Volume Boost

    निष्कर्ष
    इस पोस्ट में दिए गए तरीके आपके एंड्रायड डिवाइस में कॉल वॉल्यूम को बढ़ाने में मदद करता है लेकिन आपको बता दें कि आपके डिवाइस की ज्यादा वॉल्यूम आपके डिवाइस के हार्डवेयर को नुकसान पहुंचा सकता है। इसके साथ ही हाई वॉल्यूम आपके कान के पर्दे को भी नुकसान पहुंचा सकती है।

    यह भी पढ़ें:

    यूएसबी डिवासेस या एक्सटर्नल कनेक्शन से क्या आपकी निजी जानकारी है खतरे में, जानें

    माइक्रोसॉफ्ट का विंडोज 10 प्रो जल्द होगा उपलब्ध, जानें इसके बारे में विस्तार से

    स्वतंत्रता दिवस पर बीएसएनएल का One India ऑफर, रोमिंग पर भी लगेगा सामान्य टैरिफ