सस्ता सेकंड हैंड iPhone खरीदने से पहले इन 5 बड़ी बातों का रखें ध्यान, बाद में नहीं होगा पछतावा
Second Hand iPhone सेकेंड हैंड आईफोन ऑनलाइन खरीदना खतरों से खाली नहीं है। लेकिन आप कुछ बातों का ध्यान देकर होने वाले फ्रॉड से बच सकते हैं। बिना जांचे iPhone खरीदने का प्लान आपको भारी नुकसान में डाल सकता है। (फोटो जागरण)

नई दिल्ली, टेक डेस्क। आजकल टीनेजर या कहें युवाओं में आईफोन का क्रेज बहुत ज्यादा है। आजकल के लोग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर यहीं ढूंढ़ते रहते हैं कि कम दाम में उन्हें आईफोन मिल जाए। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण इसकी महंगी कीमत है।
कुछ आईफोन लवर्स पैसे बचाने के चक्कर में सेकेंड हैंड स्मार्टफोन खरीद लेते हैं। बहुत कम लोगों को इस बात की जानकारी है कि iPhone खरीदने से पहले क्या चेक करना चाहिए और क्या नहीं। अगर आप भी आंख बंद करके iPhone खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ऐसे में आपको भारी नुकसान हो सकता है।
परचेज प्रूफ
अगर आप किसी से सेकंड हैंड iPhone खरीद रहे हैं तो उससे ओरिजिनल रसीद की हार्ड कॉपी या सॉफ्ट कॉपी जरूर मांगे। कई बार फोन पुराना होने के बाद भी वारंटी में होता है। अगर आपको ओरिजिनल रसीद की हार्ड कॉपी या सॉफ्ट कॉपी मिल जाती है तो इससे आप फोन कि वारंटी को चेक कर सकते हैं।
बैटरी हेल्थ
आईफोन की बैटरी हेल्थ चेक करने के लिए Settings > Battery > Battery health and charging पर जाएं। अगर किसी आईफोन की बैटरी 80 फीसदी से ज्यादा है, तो डिवाइस अच्छी बैटरी लाइफ देगा। यदि एक आईफोन बैटरी का हेल्थ 80 प्रतिशत से कम है, तो आप आगे आप अपने हिसाब से ये चुन सकते हैं की आपको फोन खरीदना है या नहीं। यदि आप बैटरी हेल्थ नहीं देख पा रहे हैं, तो आईफोन नकली है।
सीरियल नंबर
वारंटी वेरिफिकेशन के लिए Apple IMEI नंबर के अलावा अपने सभी प्रोडक्ट को सीरियल नंबर प्रदान करता है। इसे चेक करने के लिए आप Settings > General > About सेक्शन में जाकर iPhone के सीरियल नंबर की जांच कर सकते हैं। सीरियल नंबर को आप कॉपी करके checkcoverage.apple.com पर डालकर फोन के बारे में सारी जानकारी पता कर सकते हैं।
डिस्प्ले
आधुनिक iPhones के साथ, Apple ने यह पहचानना आसान बना दिया है कि डिवाइस पर डिस्प्ले को अनधिकृत सर्विस सेंटर द्वारा रिप्लेस या रिपेयर किया गया है या नहीं। इसको चेक करने के लिए आप Settings > display and brightness > में जाकर True Tone को एक्टिव कर सकते हैं।
यदि यह एक्टिव नहीं हो रहा है, तो इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि iPhone को बनवाया गया है और इसमें लोकल डिस्प्ले लगवाई गई है। इसी तरह, चुनिंदा iPhones में, Apple थर्ड-पार्टी के स्पेयर पार्ट्स के साथ iPhones पर फेस आईडी को भी लॉक कर देता है। यदि आप फेस आईडी सेट अप या एक्सेस नहीं कर सकते हैं, तो आईफोन में फेस आईडी खराब हो सकता है।
इन बातों का भी रखे ध्यान
सेकंड हैंड आईफोन लेते समय ये जरूर चेक करें कि आईफोन के सभी कैमरे काम कर रहे हैं, जिसमें सेल्फी कैमरा भी शामिल है। उसके ऊपर, iPhone की सतह पर किसी भी संभावित खरोंच या डेंट की तलाश करें। यूज किए गए iPhone पर मामूली खरोंच होना आम बात है, सुनिश्चित करें कि पीछे या सामने के कांच को कोई नुकसान न हो। साथ ही, इस्तेमाल किया हुआ आईफोन खरीदते समय इनवॉइस लेने कि कोशिश करें। इन तरीकों से आप किसी परेशानी में नहीं पड़ेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।