Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone यूजर्स के लिए खुशखबरी! जल्द आएगी इन खास फीचर्स की बहार, मिलेगा नेक्स्ट लेवल एक्सपीरियंस

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Thu, 11 May 2023 01:57 PM (IST)

    Apple ने अपने iPhone यूजर्स के लिए नए अपडेट को पेश कर सकता है। हाल ही में कंपनी ने एपल वॉच के लिए एक नया प्राइड एडिशन वॉच बैंड को लॉन्च किया है। साथ ही कंपनी ने बताया कि वह जल्द ही iOS 16.5 को लॉन्च करेगी।

    Hero Image
    iPhone to get new features includes pride wallpaper, sports tab and others

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Apple ने बुधवार यानी 10 मई को Apple वॉच के लिए एक नया प्राइड एडिशन बैंड लॉन्च किया। इसके साथ ही कंपनी ने यह भी घोषणा की है कि वह अगले हफ्ते iOS 16.5 और WatchOS 9.5 जारी करेगी। बता दें कि टेक दिग्गज ने मार्च में सॉफ्टवेयर अपडेट का परीक्षण शुरू किया और अगले सप्ताह इसे सभी यूजर्स के लिए जारी कर दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एपल ने बताया कि नया प्राइड सेलिब्रेशन वॉच फेस और आईफोन वॉलपेपर अगले सप्ताह उपलब्ध होगा, और इसके लिए WatchOS 9.5 और iOS 16.5 की आवश्यकता है। नए प्राइड सेलिब्रेशन वॉलपेपर के साथ, iOS 16.5 अपडेट आईफोन में एक और उपयोगी फीचर लाएगा, जो कि ऐप्पल न्यूज ऐप में एक नया स्पोर्ट्स टैब है। आइये, इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

    iOS 16.5 के साथ आएंगे ये फीचर्स

    प्राइड वॉलपेपर

    iOS 16.5 अपडेट आईफोन में नया प्राइड सेलिब्रेशन वॉलपेपर लाएगा। कंपनी ने कहा कि वॉलपेपर LGBTQ+ समुदाय की संयुक्त ताकत और आपसी समर्थन का सम्मान करता है। वॉलपेपर इस वर्ष के प्राइड डिजाइन की एक जीवंत व्याख्या है और जब यूजर अपने आईफोन को अनलॉक करता है तो यह गतिशील रूप से चलता है।

    स्पोर्ट्स टैब

    iOS 16.5 के साथ Apple ने Apple न्यूज ऐप में एक नया स्पोर्ट्स टैब जोड़ा है। इस नई सुविधा के साथ, यूजर किसी भी खेल आयोजन के समाचार, स्कोर और शेड्यूल तक आसानी से एक्सेस कर सकते हैं। पहले, यह जानकारी पूरी तरह से टुडे टैब के तहत उपलब्ध थी।

    सिरी से स्क्रीन रिकॉर्डिंग

    नए स्पोर्ट्स टैब के साथ, Apple ने iOS 16.5 में iPhones के लिए एक मामूली लेकिन उपयोगी अपडेट पेश किया है। इस आगामी अपडेट के साथ iPhone यूजर सिरी के माध्यम से स्क्रीन रिकॉर्डिंग शुरू कर सकेंगे। रिकॉर्डिंग शुरू करने के लिए आपको केवल "हे सिरी, स्टार्ट ए स्क्रीन रिकॉर्डिंग" कह सकते हैं और किसी भी समय रिकॉर्डिंग समाप्त कर सकते हैं। फिलहाल यूजर्स को कंट्रोल केंद्र के माध्यम से स्क्रीन रिकॉर्डिंग सक्रिय करने के लिए सेटिंग में नेविगेट करना होगा।