Move to Jagran APP

Air Purifier Buying Tips: एयर प्यूरीफायर खरीदने का कर रहे हैं प्लान तो इन बातों को कर लें नोट, नहीं होंगे परेशान

Air Purifier Buying Tips दिल्ली का वायु प्रदूषण इतना खतरनाक है कि आंखो में जलन सांस की तकलीफ जैसी कई बीमारियां बढ़ रही हैं। इससे बचने के लिए कई लोग एयर प्यूरीफायर (Air Purifier) खरीदने का प्लान कर रहे हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप अपने रूम के लिए एक बढ़िया एयर प्यूरीफायर खरीद सकते हैं।

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyPublished: Sat, 04 Nov 2023 07:45 PM (IST)Updated: Sat, 04 Nov 2023 07:45 PM (IST)
एयर प्यूरीफायर अलग-अलग कवरेज क्षेत्रों के साथ अलग-अलग साइज में आते हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। ठड़ी के आने के साथ ही बाहर का मौसम भी अचानक से बदल गया है। पूरा दिल्ली NCR धूंध से भरा हुआ है।इसका सबसे बड़ा दिल्ली का वायु प्रदूषण (Delhi NCR Air Pollution) है। इसका ज्यादा असर हमारी हेल्थ पर होता है।

दिल्ली का वायु प्रदूषण इतना खतरनाक है कि आंखो में जलन, सांस की तकलीफ जैसी कई बीमारियां बढ़ रही हैं। इससे बचने के लिए कई लोग एयर प्यूरीफायर (Air Purifier) खरीदने का प्लान कर रहे हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप अपने रूम के लिए एक बढ़िया एयर प्यूरीफायर खरीद सकते हैं।

अपने हिसाब से चुनें साइज

एयर प्यूरीफायर अलग-अलग कवरेज क्षेत्रों के साथ अलग-अलग साइज में आते हैं। इसलिए आप अपने घर के साइज के हिसाब से एयर प्यूरीफायर खरीद सकते हैं। यदि आप बहुत छोटा एयर प्यूरीफायर चुनते हैं, तो यह हवा को प्रभावी ढंग से साफ नहीं कर पाएगा। यदि आप बहुत बड़ा एयर प्यूरीफायर चुनते हैं, तो यह बिजली और पैसे की बर्बादी होगी।

ये भी पढ़ें: जहरीली हुई Delhi NCR की आबोहवा, एक क्लिक में इन ऐप्स के जरिए जानें अपने शहर की 'Air Quality' का हाल

एयर क्वालिटी करें चेक

हवा से विभिन्न प्रकार के प्रदूषकों को हटाने के लिए अलग-अलग एयर प्यूरीफायर डिज़ाइन किए गए हैं। कुछ एयर प्यूरीफायर धूल और गंदगी को हटाने में अच्छे हैं, जबकि अन्य धुएं और रसायनों को हटाने में बेहतर हैं। एयर प्यूरीफायर चुनते समय अपनी एयर क्वालिटी संबंधी चिंताओं पर विचार करें। उदाहरण के लिए, यदि आपको एलर्जी है, तो आपको एक एयर प्यूरीफायर की जरुरत होगी जो हवा से पोलन और धूल के कणों को प्रभावी ढंग से हटा सके।

CADR रेटिंग करें चेक

स्वच्छ वायु वितरण दर (CADR) रेटिंग मापती है कि एक एयर प्यूरीफायर प्रति घंटे कितनी हवा साफ कर सकता है। CADR रेटिंग जितनी अधिक होगी, एयर प्यूरीफायर उतनी ही अधिक हवा साफ कर सकता है और उतनी ही तेजी से उसे साफ कर सकता है। CADR रेटिंग वाला एक एयर प्यूरीफायर चुनें जो उस कमरे के साइज के लिए उपयुक्त हो जिसमें आप इसका इस्तेमाल करने की योजना बना रहे हैं।

ये भी पढ़ें: 400 पार हुआ Delhi का AQI, जहरीली हवा से बचने में मददगार होंगे ये गैजेट्स, यहां पढ़ें डिटेल्स

HEPA फ़िल्टर और एनर्जी सेवर होना बेहद जरुरी

हवा से छोटे कणों को हटाने के लिए HEPA फिल्टर सबसे प्रभावी प्रकार का एयर फिल्टर है। यदि आपको एलर्जी या अस्थमा है, तो HEPA फिल्टर वाला एयर प्यूरीफायर खरीदें। एनर्जी सेवर एयर प्यूरीफायर आपके लिए सही रहेगा क्योंकि एयर प्यूरीफायर बहुत ज्यादा बिजली बिल का इस्तेमाल करते हैं। एनर्जी स्टार लेबल वाले ही एयर प्यूरीफायर खरीदें।

स्मार्ट एयर प्यूरीफायर खरीदें

कुछ एयर प्यूरीफायर स्मार्ट फीचर्स के साथ आते हैं, जैसे एयर क्वालिटी सेंसर, रिमोट कंट्रोल और स्मार्टफोन ऐप इंटीग्रेशन फीचर्स मिलते हैं। यदि आप इन फीचर्स में रुचि रखते हैं, तो ऐसा एयर प्यूरीफायर चुनना सुनिश्चित करें जिसमें ये हों।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.