गूगल की इन मजेदार ट्रिक्स के बारे में नहीं जानते बड़े बड़े धुरंधर, आप भी करें Try
यहां हम आपको गूगल के कुछ छुपे हुए फैक्ट्स की जानकारी दे रहे हैं
नई दिल्ली (जेएनएन)। इसमें कोई दो राय नहीं है कि 'गूगल' इंटरनेट पर सबसे लोकप्रिय सर्च इंजन है। आज के समय में गूगल हमारी लाइफ का खास हिस्सा बन गया है। हमें कुछ भी सर्च करना होता है तो हम सीधे गूगल से पूछते हैं। गूगल हमें लगभग हर समस्या का समाधान देता है। इसकी मदद से आप हर विषय से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि, कई लोग यह नहीं जानते हैं कि यह सिर्फ एक सर्च इंजन नहीं बल्कि मनोरंजन का एक पूरा पैकेज है। गूगल में कुछ ऐसे छुपे तथ्य हैं, जिनके बारे में आप में से कई लोग नहीं जानते होंगे। यहां हम आपको कुछ ऐसे ही फैक्ट्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
Barrel Roll
गूगल के होम पेज पर लॉग-इन करें और सर्च बॉक्स में “Do a barrel roll” को टाइप करें। यह लिखते ही आपको एंटर करना होगा। इसके बाद आपको गूगल की स्क्रीन नीचे दी गई पिक्चर की तरह एक तरफ झुकी नजर आएगी।
The Atari breakout game
अगर आप बोर हो रहे हैं और कोई नया गेम खेलना चाहते हैं तो आप गूगल के अटारी गेम को खेल सकते हैं। सबस पहले गूगल में जाएं, 'अटारी ब्रेकआउट' टाइप करें और अब इमेज पर क्लिक करें। सबसे पहली इमेज पर क्लिक करते ही यह गेम शुरू हो जाएगा। नीचे दी गई पिक्चर में आप देख सकते हैं कि यह गेम कैसा दिखता है।
Google Sphere
गूगल की इस मजेदार ट्रिक में आपको ‘Google Sphere’ लिखकर “I’m Feeling Lucky” पर क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन के चारों तरफ गूगल पेज पर उपलब्ध सभी विकल्प हवा में इधर-उधर उड़ते हुए नजर आएंगे।
Flip a coin
मैच के दौरान तो आपने मैदान में टॉस करते हुए देखा ही होगा। लेकिन अब आप गूगल की मदद से भी टॉस कर सकते हैं। खास बात यह है कि यहां आपको टॉस करने के लिए सिक्के की जरुरत नहीं होगी। क्योंकि इसके लिए गूगल का यह फीचर आपके काम आएगा। इस ट्रिक का इस्तेमाल करने के लिए गूगल माइक ऑन करें और “Flip a coin” बोलें। इसके बाद गूगल आपको बताएगा कि टॉस में हेड आया या फिर टेल।
Google Gravity
गूगल का एक और खास फीचर है Google Gravity। इस ट्रिक से क्या होता है, यह देखने के लिए आप सर्च बॉक्स में जाकर “Google Gravity” टाइप करें और “I'm feeling lucky” पर क्लिक करें। आप देखेंगे की गूगल स्क्रीन नीचे बिखरी हुई पड़ी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।