Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लगातार वीडियो देखने पर अलर्ट करेगा यू-ट्यूब का यह नया फीचर, जानें कैसे करेगा काम

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Mon, 14 May 2018 04:20 PM (IST)

    यू-़ट्यूब पर ज्यादा वीडियो देखने पर यह आपको अब रिमाइंडर भेजेगा। फिलहाल यह फीचर एंड्रॉइड पी डिवाइस पर काम करेगा। ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। अगर आप यू-ट्यूब पर लगातार वीडियो देखने के आदी हैं तो न हो परेशान। यू-ट्यूब का यह स्मार्ट फीचर अब आपको लगातार वीडियो देखने पर रिमाइंडर भेजेगा। हाल ही में संपन्न हुए गूगल के वार्षिक कांफ्रेंस गूगल आई/ओ 2018 में इस फीचर के बारे में घोषणा की। हालांकि यू-ट्यूब का यह फीचर फिलहाल एंड्रॉइड पी ऑपरेटिंग सिस्टम पर उपलब्ध होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस तरह कर सकते हैं इनेबल

    यू-ट्यूब का फीचर डिफॉल्ट नहीं होगा। इसे इनेबल करने के लिए आपको यू-ट्यूब के सेटिंग्स बटन पर टैप करना होगा। इसके बाद जनरल में आपको रिमाइंट मी टू टेक अ ब्रेक ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं। यह फीचर यूजर को 15 मिनट से लेकर 3 घंटे के बीच में रिमाइंडर सेलेक्ट करने का ऑप्शन देती है।

    इन स्मार्टफोन्स पर करेगा काम

    ‘एंड्रॉइड पी’ का पब्लिक बीटा वर्जन गूगल पिक्सल और पिक्सल 2 सीरीज के अलावा सात स्मार्टफोन्स में उपलब्ध होगा। इन स्मार्टफोन्स में नोकिया 7 Plus, सोनी एक्सपीरिया XZ2, शाओमी मी Mix 2S, ओप्पो R15 Pro, वीवो X21, इसेंशियल PH‑1 और जल्द लॉन्च होने वाला वनप्लस 6 शामिल हैं।

    एंड्रॉइड पी बीटा इस तरह करें एक्सेस

    android.com/beta पर जाकर साइन-अप करने पर ‘एंड्रॉइड पी’ बीटा को इंस्टॉल किया जा सकता है। ध्यान रखें की आपको ‘एंड्रॉइड पी’ के लिए साइन-अप करना ही होगा, चाहे फिर आप ‘एंड्रॉयड ओ’ बीटा प्रोग्राम का हिस्सा ही क्यों न हों। यानी ‘एंड्रॉइड ओ’ बीटा पर साइन अप करने वाले यूजर्स को भी ‘एंड्रॉइड पी’ वैसे ही साइन अप करना होगा। यूजर को उसी गूगल अकाउंट से साइन-अप करना होगा जिससे उन्होंने अपने स्मार्टफोन पर साइन-अप किया होगा। एक बार एंड्रॉइड बीटा प्रोग्राम का ‘टर्म्स ऑफ सर्विस’ एक्सेप्ट करने पर आप ‘एंड्रॉइड पी’ को लेकर अपना फीडबैक कंपनी के साथ साझा कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें:

    फ्लिपकार्ट-अमेजन सेल में ग्राहकों की चांदी, इन स्मार्टफोन्स पर मिल रही है भारी छूट

    रेलवे टिकट बुक करने के लिए आधार होगा जरूरी, बोर्ड ने इस वजह से लिया फैसला

    अमेजन सेल में सस्ता मिल रहा है Nokia 7 Plus, फ्लिपकार्ट पर 999 रुपए में खरीदें स्मार्टफोन