Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लंबे समय तक डाउन रहने के बाद अब काम करने लगा X, यूजर्स को हो रही थी दिक्कत

    Updated: Sat, 24 May 2025 09:17 PM (IST)

    X जिसे पहले Twitter के नाम से जाना जाता था शनिवार को भारत समेत कई क्षेत्रों में डाउन रहा। X वेबसाइट और iOS Android ऐप्स पर पोस्ट्स या वीडियो लोड करने में यूजर्स को एरर दिखा। Downdetector.com पर यूजर्स ने X के इनएक्सेसिबल होने की शिकायत की थी। हालांकि शनिवार रात 8 बजे के बाद से अब प्लेटफॉर्म ठीक तरह से काम कर रहा है।

    Hero Image
    काफी देर तक डाउन रहने के बाद वापस काम करने लगा X.

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। X, जो पहले Twitter के नाम से जाना जाता था, शनिवार को भारत समेत कई एरियाज में डाउन रहा। X वेबसाइट और iOS और Android स्मार्टफोन्स ऐप्स शनिवार को पोस्ट्स या वीडियो लोड करने की कोशिश करने पर एरर दिखा रहे थे। यूजर्स ने एक पॉपुलर डाउनटाइम ट्रैकिंग वेबसाइट पर भी X के इनएक्सेसिबल होने की शिकायत भी की। हालांकि, शनिवार रात 8 बजे तक, X.com वेबसाइट और मोबाइल ऐप्स फिर से काम कर रहे हैं और अब इस सर्विस को एक्सेस किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    X डेवलपर प्लेटफॉर्म ने बताया कि कंपनी ने कुछ दिन पहले साइट-वाइड आउटेज को ठीक किया गया था, लेकिन कुछ लॉगिन से जुड़े फ्लोज में परफॉर्मेंस खराब हो रही थी।

    हजारों यूजर्स के लिए डाउन रहा X

    शनिवार शाम 6 बजे के आसपास, यूजर्स ने डाउनटाइम ट्रैकिंग वेबसाइट Downdetector.com पर X वेबसाइट और ऐप के काम न करने की शिकायत शुरू की। वेबसाइट पर लगभग 25,950 से ज्यादा शिकायतें कुछ ही समय में आ गईं थीं। इसमें शाम 6 बजे के आसपास तेज उछाल देखा गया। 69 प्रतिशत शिकायतें X ऐप के काम न करने से जुड़ी थीं, जबकि 23 प्रतिशत वेबसाइट के इनएक्सेसिबल होने और 8 प्रतिशत यूजर्स ने X सर्वर्स से कनेक्ट करने में दिक्कत की बात कही थी।

    इस बीच, इंडिया-फोकस्ड Downdetector.in वेबसाइट ने दिखाया था कि देश में यूजर्स को भी X.com वेबसाइट और मोबाइल ऐप्स एक्सेस करने में दिक्कत हो रही है। वेबसाइट के मुताबिक, 2,200 से ज्यादा यूजर्स उस समय सर्विस एक्सेस नहीं कर पा रहे थे। इनमें 46 प्रतिशत शिकायतें ऐप के इनएक्सेसिबल होने, 38 प्रतिशत लॉगिन समस्याओं और 18 प्रतिशत यूजर्स ने वेबसाइट एक्सेस न कर पाने से जुड़ी हुई थीं।

    यूजर्स X पर पोस्ट्स लोड नहीं कर पा रहे थे और X वेबसाइट पर नई पोस्ट्स लोड करने की कोशिश में एरर एक्सपीरिएंस कर रहे थे। यूजर्स को 'Something went wrong. Try reloading.' टेक्स्ट के साथ एक रीट्राई बटन दिखाई दे रहा था। इसी तरह ऐप पर यूजर्स को मैसेज दिख रहा था कि 'Posts aren't loading right now.'

    X डेवलपर प्लेटफॉर्म स्टेटस वेबसाइट का कहना था कि 'Login with X (OAuth) और दूसरे X प्लेटफॉर्म लॉगिन फ्लोज में खराब परफॉर्मेंस एक्सपीरिएंस कर रहे हैं।'

    यह भी पढ़ें: I’m Not a Robot पर क्लिक करने से क्या होता है, आप इंसान हैं या रोबोट कैसे चलता है पता?