Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या रात को सोते हुए हैक हो सकता है WhatsApp अकाउंट, खुद को सुरक्षित रखना है तो करें ये काम

    By Kritarth SardanaEdited By: Kritarth Sardana
    Updated: Sat, 28 Jan 2023 03:49 PM (IST)

    WhatsApp अकाउंट वैसे तो सुरक्षित माना जाता है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट के जरिये पता चला है कि हैकर्स रात को सोते हुए Whatsapp यूजर्स के अकाउंट हैक कर रहे हैं। इसके बाद यूजर्स के अकाउंट में मौजूद कांटैक्ट को हैकर्स संदेश भेज कर ठग सकते हैं। (PC- Jagran File Photo)

    Hero Image
    Whatsapp Photo Credit - Jagran File Photo

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। साइबर एक्सपर्ट्स ने सभी WhatsApp यूजर्स के लिए एक अहम चेतावनी जारी की कर दी है। बताया गया है कि एक ऐसी ट्रिक है जिसके जरिये हैकर्स को आपके WhatsApp का पूरा एक्सेस मिल सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद वो आपके Whatsapp खाते के जरिये, आपके परिवार और मित्रों को वैसे ही संदेश भेजने के साथ प्राप्त कर सकेंगे जैसे आप करते हैं। अब जब वो किसी को कोई भी संदेश भेज सकेंगे तो ऐसी बहुत संभावना है कि वो आप ही के नाम पर कोई घोटाला कर दे जिसके बारे में आपको भी कुछ पता ना हो।

    क्या है पूरा मामला

    इस ट्रिक को सबसे पहले zecOps के सिक्योरिटी रिसर्चर Zuk Avraham ने देखा था। जिसके बाद मालवेयरबाइट्स लैब्स के साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों ने इस पर अपनी चेतावनी भी जारी की है।

    इस पर जानकारी देते हुए Zuk ने समझाया कि WhatsApp अकाउंट को अपने हाथों में लेना आसान होने के साथ प्रतिभाशाली कार्य भी है। हालांकि यह आपके सोने पर निर्भर करता है।

    Zak के अनुसार 'यह इस तरह काम करता है कि आप सो रहे हैं। एक हैकर व्हाट्सएप के जरिए आपके अकाउंट में लॉग इन करने की कोशिश करता है। आपको एक संदेश मिलता है जो जिसमें लिखा होता है कि इसे 'इसे साझा न करें'। अब आप इसे साझा नहीं करते लेकिन फिर भी आपके अकाउंट हैक हो जाता है।'

    दरअसल हैकर्स उन तरीकों का उपयोग करके दो गलतियों का फायदा उठाते हैं, जिन्हें विस्तार से तो बताया नहीं जा सकता। लेकिन हम आपको इस सबसे सुरक्षित रहने का तरीका जरूर बताएँगे ।

    हैकर जब एक बार आपका Whatsapp खाते तक अपनी पहुंच प्राप्त कर लेता है। तो उसके बाद वे आपको अपना ही खाता को वापस पाने से रोकने के लिए 2 फ़ैक्टर औथेंटिकेशन में पिन सेट कर सकता है।

    मालवेयरबाइट्स लैब्स ने इस पर चेतावनी देते हुए कहा है "एक बार खाता हाईजैक हो जाये तो उसके बाद हैकर इसका उपयोग करके यूजर्स के संपर्क के खातों को हाईजैक करने, उनमें मैलवेयर फैलाने के साथ और भी कई काम कर सकता है।

    इससे कैसे सुरक्षित रहें

    इससे सुरक्षित रहने के लिए एक सरल समाधान यह है कि आप अपने फोन में डिफ़ॉल्ट विकल्पों की जगह सर्वश्रेष्ठ voicemail प्रोटेकशंस का ही इस्तेमाल करें।

    इसके अलावा आप अपने व्हाट्सएप पर केवल 2-फैक्टर ऑथेंटिकेशन सेट करके भी हमले साइबर हमलों को रोक सकते हैं। इसे सेट करना बेहद आसान है और ये कई सामान्य व्हाट्सएप टेकओवर ट्रिक्स को भी रोकने का काम करता है।

    • इसे सेट अप करने के लिए फोन में WhatsApp खोलें।
    • इसके बाद इसकी Settings में जाएँ।
    • फिर आपको Account पर टैप करना है।
    • अंत में यहाँ आपको 2-Step Verification का विकल्प मिलेगा जिस पर टैप करें।  

    यह भी पढ़ें- Airtel ने 2 नए प्रीपेड प्लांस पेश किए, छप्पड़ फाड़ मिल रहा है डेटा, जानिए इनके बारे में 

    comedy show banner
    comedy show banner