Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Twitter लाया सस्पेंड हुए यूजर्स के लिए अच्छी खबर,अब कर सकेंगे खाते की बहाली की अपील

    By Kritarth SardanaEdited By: Kritarth Sardana
    Updated: Sat, 28 Jan 2023 05:03 PM (IST)

    Twitter पर कई यूजर्स के अकाउंट सस्पेंड हो रखे होते हैं। लेकिन कंपनी के नए नियमों के तहत निलंबित यूजर्स अपने खाते की बहाली की अपील कर सकेंगे। इससे उन यूजर्स को खासतौर से फायदा होगा जिनके फॉलोअर्स की संख्या काफी ज्यादा है। (PC- Jagran File Photo)

    Hero Image
    twitter Photo Credit - Jagran File Photo

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Twitter पर कई यूजर्स के अकाउंट किसी ना किसी कारण से सस्पेंड हो जाते हैं। जिस कारण यूजर्स काफी परेशान रहते हैं। लेकिन अब इन्हीं सब यूजर्स के लिए ट्विटर एक अच्छी खबर लाई है। सस्पेंड हुए यूजर्स के लिए ट्विटर ने एक नई घोषणा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है यह नई घोषणा

    Twitter ने ऐलान किया है कि उसके निलंबित यूजर्स अब 1 फरवरी से अपने खाते की बहाली के लिए अपील कर सकेंगे। कंपनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के बहाली के नए मानदंडों के तहत खातों पर मूल्यांकन कर, निलंबन करने पर विचार करेगी।

    मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नए मानदंडों के तहत ट्विटर खातों को गंभीर मामलों या प्लेटफॉर्म की मौजूदा नीतियों के बार-बार उल्लंघन करने पर निलंबित कर दिया जाएगा। इन गंभीर नीति उल्लंघनों में अवैध सामग्री या गतिविधि में शामिल होना, हिंसा या नुकसान के लिए उकसाना या धमकी देना, और अन्य यूजर्स के लक्षित उत्पीड़न में शामिल होना जैसे अपराध आते हैं।

    अब होगी कम कावाई

    ट्विटर ने यह भी कहा कि नए नियमों के तहत कंपनी भविष्य में अकाउंट निलंबन की तुलना में कम गंभीर कार्रवाई करेगी। जो यूजर्स अब माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म की नीतियों का उल्लंघन करेंगे, उन यूजर्स की ट्वीट्स की पहुंच को अब सीमित कर दिया जाएगा। इसके साथ ही यूजर्स को उनके खातों का उपयोग जारी रखते समय ही उनके ट्वीट्स को हटाने के लिए कहा जाएगा

    क्यों किया ट्विटर ने नियमों में परिवर्तन  

    गौरतलब है दिसंबर में ट्विटर के सीईओ एलन मस्क के विमान के बारे में कुछ पत्रकारों ने सार्वजनिक डेटा प्रकाशित कर दिया था। इससे मास्क काफी आहट हो गए थे और उन्होंने कई पत्रकारों के खातों को निलंबित कर दिया था। हालांकि बाद में कंपनी ने उन पत्रकारों के खातों को बहाल भी कर दिया गया था। इस घटना के बाद एलन मास्क का काफी विरोध भी हुआ था। यूजर्स ने कंपनी के सस्पेंशन नियमों पर भी सवाल उठाए थे। इन्हीं सबको देखते हुए ट्विटर ने अपने नियमों में परिवर्तन किया।

    यह भी पढ़ें- क्या रात को सोते हुए हैक हो सकता है WhatsApp अकाउंट, खुद को सुरक्षित रखना है तो करें ये काम 

    comedy show banner
    comedy show banner