Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब अपनी Instagram Reels में जोड़ सकेंगे अपना मनपसंद Song Lyrics, यूजर्स के लिए जल्द पेश होगा ये खास फीचर

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Fri, 03 Nov 2023 09:40 PM (IST)

    Instagram Reels Song Lyrics Feature इंस्टाग्राम प्रमुख एडम मोसेरी ने अपने ब्रॉडकास्ट चैनल पर अपडेट की घोषणा की। उन्होंने कहा कि टीम ने देखा कि यूजर्स अक्सर अपने वीडियो में गाने के लिरिक्स मैन्युअल रूप से जोड़ रहे थे। उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी वर्तमान में रील्स के लिए और अधिक फीचर्स पर काम कर रही है। ये फीचर अभी सिर्फ इंस्टाग्रा स्टोरीज के लिए उपलब्ध है।

    Hero Image
    इंस्टाग्राम यूजर्स बहुत जल्द स्टोरीज की तरह अपने रील्स में गानों के रिलिक्स जोड़ सकेंगे।

    नई दिल्ली, टेक्नोलॉजी डेस्क। मेटा के स्वामित्व वाला पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram अपने यूजर्स के लिए कई नए फीचर को पेश करता रहता है। कंपनी समय-समय पर कई नए अपडेट को पेश करती रहती है। बहुत जल्द यूजर्स इंस्टाग्राम स्टोरीज की तरह अपने रील्स में गानों के रिलिक्स जोड़ सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह तब आया है जब कहा गया था कि इंस्टाग्राम पिछले कुछ हफ्तों में कुछ नए फीचर्स का टेस्टिंग कर रहा है। ये फीचर अभी सिर्फ इंस्टाग्रा स्टोरीज के लिए उपलब्ध है।

    एडम मोसेरी ने किया नए फीचर का एलान

    इंस्टाग्राम प्रमुख एडम मोसेरी ने अपने ब्रॉडकास्ट चैनल पर अपडेट की घोषणा की। उन्होंने कहा कि टीम ने देखा कि यूजर्स अक्सर अपने वीडियो में गाने के लिरिक्स मैन्युअल रूप से जोड़ रहे थे। घोषणा में उन्होंने उम्मीद जताई कि यह फीचर यूजर्स को मदद करेगी और उनके लिए खुद को अभिव्यक्त करना आसान बनाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी वर्तमान में रील्स के लिए और अधिक फीचर्स पर काम कर रही है।

    ये भी पढ़ें: POCO F6: गेमर्स के लिए Xiaomi ला रहा सबसे तगड़ा फोन, AMOLED डिस्प्ले के साथ मिलेगा पॉवरफुल प्रोसेसर

    ऐसे इस्तेमाल कर सकेंगे नया फीचर

    इंस्टाग्राम रील को एडिट करते समय अगर आप वीडियो में गावों के लिरिक्स जोड़ना चाहते हैं तो आपको पहले म्यूजिक आइकन पर टैप करना होगा और फिर एक म्यूजिक चुनना होगा। एक बार जब गाना (जिसके लिरिक्स आप जोड़ना चाहते हैं) तय हो जाए, तो आप लिरिक्स जोड़ने के लिए बाईं ओर स्वाइप कर सकते हैं।

    यह इंस्टाग्राम स्टोरीज पर म्यूजिक फीचर की तरह काम करता है, जिसने हमें कुछ समय के लिए स्टोरीज में म्यूजिक लिरिक्स (यदि वे उपलब्ध हो) जोड़ने की अनुमति दी है।

    ये भी पढ़ें: Tim Cook: जेनरेटिव AI पर काम कर रहा Apple, टिम कुक का एलान; यूजर्स को 2024 तक मिलेगा जेनरेशन एआई फीचर्स

    Instagram पोस्ट में जोड़ सकेंगे अपनी फोटोज

    इंस्टाग्राम एक और नए फीचर का टेस्टिंग कर रहा है। नए फीचर की मदद से यूजर्स अपने किसी फ्रेंड की इंस्टाग्राम पोस्ट में अपनी फोटो या वीडियो जोड़ सकेंगे। इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने कहा कि प्लेटफॉर्म नए फीचर का टेस्टिंग कर रहा है, लेकिन इसके लिए रोलआउट की तारीख नहीं बताई गई है।

    यह फीचर यूजर्स को अपने दोस्तों को इंस्टाग्राम पर अपने Carousel Post में जोड़ने के लिए आमंत्रित करने देगी। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि नया फीचर कैसे काम करेगा।