Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    व्हाट्सएप चैट के मैसेज पढ़ने के बाद भी नहीं चलेगा सामने वाले को पता, आजमाएं यह तरीका

    By Shridhar MishraEdited By:
    Updated: Mon, 19 Mar 2018 07:33 AM (IST)

    इन तरीकों से आप अपने व्हाट्सएप से नीले रंग के निशान को हटा सकते हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    व्हाट्सएप चैट के मैसेज पढ़ने के बाद भी नहीं चलेगा सामने वाले को पता, आजमाएं यह तरीका

    नई दिल्ली(टेक डेस्क)। दुनिया के सबसे बड़े टेक्स मैसेजिंग एप व्हॉट्सएप की लोकप्रियता भारत में कहीं ज्यादा है। व्हॉट्सएप का इस्तेमाल अब न सिर्फ  पर्सनल चैट के लिए किया जाता है, बल्कि इसका इस्तेमाल ऑफिशियल वर्क के लिए भी किया जा रहा है। कहना गलत नहीं होगा कि व्हॉट्सएप अब हमारी जरूरत बनता जा रहा है। व्हॉट्सएप पर हाल ही में कई फीचर्स जोड़े गए हैं। इनमें, व्हॉट्सएप पेमेंट, व्हॉट्सएप बिजनेस एप, वीडियो कॉलिंग और स्टेट्स अपडेट। व्हॉट्सएप का एक फीचर ऐसा है, जो लोकप्रिय होने से साथ कई बार परेशानी का कारण भी बन जाता है। व्हॉट्सएप का ये फीचर है Blue Tick, इस फीचर के मदद से हम पता लगा पाते हैं कि हमारा मैसेज सामने वाले ने अबतक पढ़ा है, की नहीं। ऐसे में वो यूजर जो नहीं चाहते कि सामने वाले को पता चले कि आपने उनका मैसेज पढ़ लिया है, उन यूजर्स के लिए हमारी ये खबर काफी काम की है। जानते हैं उन तरीकों को जिनकी मदद से आप Blue Tick(नीले निशान) को छिपा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Read Receipts को करें डिसेबल

    • अपने फोन में व्हॉट्सएप आइकन पर टैप करें।
    • व्हॉट्सएप के होम स्क्रीन पर ऊपर दाहिनी तरफ आपको तीन डॉट दिखाई देंगे, इन तीन डॉट पर टैप करें।
    • यहां आपको Settings का विकल्प दिखाई देगा। इसपर टैप करें।
    • Settings पर जाने के बाद आपको कई विकल्प दिखाई देंगे। यहां Account ऑप्शन पर टैप करें।
    • Account पर टैप करने के बाद आपको Privacy ऑप्शन दिखाई देगा, इसपर टैप करें।
    • Privacy टैब पर आने के बाद अपने स्क्रीन को स्क्रॉल डाउन करें, सबसे नीचे Read receipts विकल्प दिखेगा।
    • Read receipts के सामने वाले बॉक्स में लगे टिक को हटा दें।

    अब आप किसी के भी मैसेज को देखिए, सामने वाले को पता नहीं चलेगा। ध्यान देने वाली बात यहां ये है कि अब आपको भी पता नहीं चलेगा कि आपके मैसेज को किसने देखा है।

    Airplane Mode को करें ऑफ

    • इस दूसरे तरीके में किसी का मैसेज देखने से पहले अपने व्हॉट्सएप से बाहर आ जाएं।
    • इसके बाद Airplane Mode को ऑन करें।
    • इसके बाद एप में जाकर जिसका मैसेज देखना है देखें।
    • मैसेज देखने के बाद एप के बाहर आएं।
    • एप को बैकग्राउंड से भी हटा दें।
    • इसके बाद Airplane Mode को वापस से ऑन कर लें।

    यह भी पढ़ें:

    Xiaomi Redmi 5A और Nokia 2: जानें बजट रेंज में कौन है बेस्ट स्मार्टफोन

    16000 रुपये से कम कीमत वाले ये लैपटॉप हो सकते हैं आपकी पहली पसंद

    ड्यूल फ्रंट कैमरा वाले इन स्मार्टफोन्स से मिलेगी सेल्फी की बेहतरीन क्वालिटी