Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    16000 रुपये से कम कीमत वाले ये लैपटॉप हो सकते हैं आपकी पहली पसंद

    By Shridhar MishraEdited By:
    Updated: Thu, 15 Mar 2018 04:09 PM (IST)

    16000 रुपये से कम में ये लैपटॉप यूजर को पसंद आ सकते हैं

    16000 रुपये से कम कीमत वाले ये लैपटॉप हो सकते हैं आपकी पहली पसंद

    नई दिल्ली(टेक डेस्क)। अगर आप बजट रैंज में लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं, तो ये ख़बर आपके काम की हो सकती है। फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसी ई-कॉमर्स कंपनियां कई लैपटॉप्स पर डिस्काउंट दे रही हैं। ऐसे में हम आपको 16000 रुपये से कम कीमत वाले लैपटॉप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आ सकते हैं आपको पसंद।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RDP ThinBook Atom Quad Core 7th Gen: लैपटॉप का डिस्प्ले 11.6 इंच का है। डिवाइस 62 बिट पर रन करता है। डिवाइस में 7th जेनरेशन का एटम क्वाडकोर प्रोसेसर लगा है। इसके साथ डिवाइस विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। लैपटॉप फ्लिपकार्ट पर 13,990 रुपये में मिल रहा है।

    Asus E203NA-FD026T- आसुस के इस लैपटॉप की अमेजन पर 13,990 रुपये कीमत है। इसमें 11.6 इंच का डिस्प्ले है। डिवाइस में 3 जीबी का रैम है। ये 32 जीबी विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

    Lava Helium Atom Quad Core 7th Gen: सिल्वर कलर के इस लैपटॉप की फ्लिपकार्ट पर 12,999 रुपये कीमत है। डिवाइस का डिस्प्ले 12.5 इंच का है और इसका भार 1.31 किलो है। डिवाइस में 7th जेनरेशन का एटम क्वॉड कोर प्रोसेसर लगा है। डिवाइस 64 बिट विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

    Acer A315-31- एसर के इस लैपटॉप की अमेजन पर 15,990 रुपये कीमत है। डिवाइस में 15.6 इंच का डिस्प्ले है। डिवाइस में 2 जीबी का रैम और 500 जीबी की स्टोरेज दी गई है। लैपटॉप में इंटीग्रेडेट ग्राफिक्स दिया गया है।

    Iball Atom Quad Core: ब्लैक कलर के इस लैपटॉप की फ्लिपकार्ट पर 11,200 रुपये कीमत है। डिवाइस का डिस्प्ले 11.6 इंच का है। इसमें इंटेल एटम क्वॉड कोर का प्रोसेसर दिया गया है। डिवाइस 32 बिट विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

    Reach Celeron Dual Core 5th Gen: लैपटॉप की फ्लिपकार्ट पर कीमत 15,999 रुपये है। डिवाइस में 11.6 इंच का डिस्प्ले है। डिवाइस 32 बिट डॉस ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

    यह भी पढ़ें:

    MWC 2018 में तहलका मचाने आ रहे हैं ये स्मार्टफोन्स

    आईफोन, मैक, एंड्रॉयड और विंडोज डिवाइस पर बिना टाइप किए इस तरह लिख सकते हैं यूजर्स

    मोबाइल जगत में इन फोन्स ने रच दिया इतिहास, यूजर्स आज भी देते हैं मिसाल