Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    54 करोड़ Facebook यूजर्स के डाटा हुए लीक, सिक्युरिटी फर्म का खुलासा

    By Harshit HarshEdited By:
    Updated: Thu, 04 Apr 2019 01:30 PM (IST)

    Facebook का एक और डाटा बैक अप फाइल कैलिफॉर्निया बेस्ड ऐप मेकर कंपनी द पुल के सर्वर पर स्टोर हो गया जिसमें 22000 यूजर्स का डाटा सेव था

    Hero Image
    54 करोड़ Facebook यूजर्स के डाटा हुए लीक, सिक्युरिटी फर्म का खुलासा

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook पर एक बार फिर से यूजर डाटा लीक हो गया है। पिछले साल कैम्ब्रिज एनालिटिका डाटा लिक के बाद से Facebook का एक और बड़ा डाटा लीक सामने आया है। साइबर सिक्युरिटी फर्म UpGuard ने Facebook डाटा लीक का खुलासा किया है। UpGuard के मुताबिक, 540 मिलियन यानी कि 54 करोड़ Facebook यूजर्स का डाटा थर्ड पार्टी पब्लिक सर्वर में सेव हो गया जिसकी वजह से यूजर्स के डाटा सार्वजनिक हो गए। हालांकि, सिक्युरिटी फर्म ने यह नहीं बताया कि यूजर्स के डाटा का मिस यूज हुआ है कि नहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिसर्चर्स के राइट अप के मुताबिक, मैक्सिको बेस्ड डिजिटल मीडिया कंपनी कल्ट्रा कलेक्टिवा ने 540 मिलियन रिकॉर्ड्स को छोड़ दिया, जिस डाटा को कोई भी एक्सेस कर सकता है। इन फेसबुक यूजर्स के डाटा में कमेंट्स, लाइक्स, रिएक्शन्स, अकाउंट नेम आदि जानकारियां शामिल हैं। ये डाटा Amazon S3 सर्वर पर बिना किसी पासवर्ड के स्टोर किए गए थे। इसके अलावा एक और डाटा बैक अप फाइल कैलिफॉर्निया बेस्ड ऐप मेकर कंपनी द पुल के सर्वर पर स्टोर हो गया जिसमें 22,000 यूजर्स का डाटा सेव था। इस बैक अप फाइल में यूजर्स के फ्रेंड लिस्ट, इंटरेस्ट, फोटो, ग्रुप मेंबरशिप और चेक इन जैसी जानकारियां शामिल थी। UpGuard के साइबर रिस्क टीम ने इस बात की जानकारी एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए दी है।

    Tech Videos देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल HiTech को Subscribe करें।

    हालांकि, Facebook ने बाद में एक स्टेटमेंट जारी करके बताया कि उसने Amazon के साथ मिलकर यूजर्स के डाटा को वहां से हटा लिया है। Facebook की पॉलिसी के मुताबिक, Facebook के यूजर्स की जानकारी किसी भी पब्लिक डाटाबेस में स्टोर नहीं की जा सकती है। इसके अलावा Facebook का एक और ग्लिच हाल ही में सामने आया है जिसमें लाखों यूजर्स के पासवर्ड एक्सपोज हो गए थे जो कि रीडेबल फॉर्मेट में थे। हालांकि, इन पासवर्ड का एक्सेस केवल Facebook के कर्मचारियों को था। जिसके बाद Facebook ने एक स्टेटमेंट जारी करके इन पासवर्ड के मिसयूज न होने की जानकारी दी थी।

    पिछले साल हुए Facebook-कैम्ब्रिज एनालिटिका विवाद के बाद से कंपनी ने अपनी कई पॉलिसी में बदलाव किया है। इसके अलावा Facebook ने कई थर्ड पार्टी ऐप्स का ऑडिट भी किया है। इस डाटा लीक पर Amazon की तरफ से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। Facebook डाटा लीक की इस तरह से बढ़ती घटनाओं से यूजर्स जरूर परेशान हो गए हैं।

    ये भी पढ़ें:

    Tecno Camon i4 देगा Redmi Note 7 को चुनौती, ट्रिपल रियर कैमरा के साथ Rs 9,599 में हुआ लॉन्च

    Android यूजर्स के लिए खतरे की घंटी, Play Store से डाउनलोड किए गए 100 फीसद ज्यादा वायरस

    PUBG Mobile New Moon मैप, लेवल 4 आर्मर समेत कई फीचर्स हुए टीज, जानें क्या है खास