इस वर्ष फेसबुक पर क्या रहे पॉपुलर ट्रेंड... आइए जानें
अगर वर्ष 2014 में भारत के टॉप ट्रेंडिंग विषय को जांचा जाए तो 110 मिलियन से ज्यादा यूजर्स वाले सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक का पैमाना अच्छा माना जाएगा ।
नई दिल्ली। अगर वर्ष 2014 में भारत के टॉप ट्रेंडिंग विषय को जांचा जाए तो 110 मिलियन से ज्यादा यूजर्स वाले सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक का पैमाना अच्छा माना जाएगा ।
जब विश्व में फीफा वल्र्ड कप टॉप ट्रेंडिंग टॉपिक था उस वक्त भारत में आम चुनाव के टॉपिक का ट्रेंड था। इसी तरह जब इबोला वायरस, ब्राजील का चुनाव, रॉबिन विलियम्स की मौत और आइस बकेट चैलेंज फेसबुक पर टॉप में था तब भारतीय यूजर्स आम चुनाव के बाद आइपीएल में व्यस्त थे। इसके साथ मंगलयान, फीफा वल्र्ड्कप और कश्मीर बाढ़ भी ट्रेंडिंग टॉपिक था। इन सबके अलावा भारत में चीनी स्मार्टफोन कंपनी जियाओमी का भी बोलबाला चला और यह बात फेसबुक के वार्षिक समीक्षा में सामने आयी है। अब यदि सबसे ज्यादा सर्च किए गए लोकप्रिय स्थान की बात करें तो वर्ष 2014 में ताज महल की तुलना में फेसबुक यूजर्स ने इंडिया गेट को ज्यादा सर्च किया है। फेसबुक के वार्षिक समीक्षा के रिपोर्ट में इस सूचना का खुलासा किया गया। इस समीक्षा के तहत पूरे साल में बनाए गए वॉल पोस्ट्स को खंगाला गया और तब पॉपुलर टॉपिक व जगहों की सूची तैयार की गयी।
इस सूची के अनुसार 10 लोकप्रिय स्थानों में सबसे पहले इंडिया गेट उसके बाद ताजमहल, गुरुद्वारा बंगला साहिब और हौज खास विलेज हैं। इसके बाद नंदी हिल्स, मरीन ड्राइव, मरीना बीच, रामोजी फिल्म सिटी, लुलु मॉल और कुर्ग है।
इसके अलावा फेसबुक डाटा की सूची से इस वर्ष के पॉपुलर टॉपिक पर से भी पर्दा हटा। सबसे पहले जनरल इलेक्शन और इसके बाद आइपीएल था। इन दोनों नें के बाद फुटबॉल वल्र्ड कप और मार्स आर्बिटर मिशन और सबसे रोचक तो अभिनेत्री आलिया भट्ट निकलीं। ये तो हुई भारत की बात जहां राजनीति से लेकर टेक्नॉलॉजी तक की बातें लोग करते हैं। अब देखें भारत से बाहर किन चीजों को लोगों ने फेसबुक पर पॉपुलर किया है। ये रही लिस्ट:-
1. वल्र्ड कप
2. इबोला वायरस आउटब्रेक
3. ब्राजील का चुनाव
4. रॉबिन विलियम्स
5. आइस बकेट चैलेंज
6. गाजा में संघर्ष
7. मलेशिया एयरलाइंस
8. सुपर बाउल
9. माइकल ब्राउन/फर्गुसन
10. सोचि विंटर ओलंपिक्स
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।